बालोद । घरेलू विवाद के चलते माँ ने स्वयं के साथ 2 बच्चो को भी कीटनाशक पीलाया था। जिसमे इलाज के दौरान मां की मृत्यु 29 अक्टूबर को राजनांदगांव मेडिकल कालेज में हो गई थी। जहा दोनो बच्चो की नाजुक स्थिती के चलते इन्हे एम्स अस्पताल रायपुर रेफर किया गया था। वही इलाज़ के दौरान एम्स अस्पताल में आज मध्य रात्रि 7 वर्षीय पुत्र जागेंद्र की भी मौत हो गई।लिवर किडनी में ज्यादा इन्फेक्शन हो जाने की वजह से मौत हो गई।तीसरी पीड़ित 4 वर्षीय बच्ची के स्वास्थ में अब कुछ सुधार हो रहा है ।जिसका एम्स अस्पताल में इलाज जारी है।
कुछ दिन पूर्व ही ग्राम कुरदी में घरेलू झगड़े से परेशान माँ ने अपने दो बच्चों के साथ कीटनाशक दवाई पिया थाl पूरा मामला मामला अर्जुन्दा थाना क्षेत्र ग्राम कुरदी का है।
कुरदी गांव के सरपंच संजय साहू ने बताया की मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण गांव व आसपास के लोगो के सहयोग से काफी मदद किया गया लेकिन एक बच्चे की जान नही बचा सके वही दूसरे बच्चे के हालत में काफी सुधार देखने को मिल रहा है जिसे आज समान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया जायेगा।
वही इस मामले में बालोद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक जोशी का कहना है की पहले इस मामले में धारा 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था जो अब लड़के के मृत्यु के उपरांत 103 बीएनएस में तब्दील कर दिया गया है।