प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


जु जित्सू मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों की मांग हुई पूरी….खेल विभाग से मिला 32 नग जूडो मैट

बालोद – बालोद जिले के जु जित्सू मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों के द्वारा लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण ,रजत,कांस्य पदक जीतकर बालोद जिले एवं छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रौशन किया जा रहा है खेल की गतिविधियों में सुविधा बढ़ाने जु जित्सू एसोसिएशन ऑफ़ बालोद के अध्यक्ष कमलेश सोनी के द्वारा खेल विभाग को जूडो मैट की मांग लगातार कि जा रही थी। 
इस बात को गंभीरता से लेते हुए खेल में अत्यधिक रुचि रखने वाले बाल संरक्षण आयोग भारत सरकार के भूतपूर्व सदस्य यशवंत जैन,भूतपूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश यादव के अथक प्रयासों को चरितार्थ करने बालोद जिला एटलेटिक्स संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता सौरभ लूनिया के प्रयासों से जू जित्सू एसोसिएशन ऑफ बालोद को खेल एवं युवा कल्याण के द्वारा 32 नग जूडो मैट प्रदान किया गया। उसी की खुशी में संस्कार शाला बालोद में संचालित जु जित्सू मार्शल आर्ट क्लब के सदस्यो और खिलाड़ियों ने सौरभ लूनिया का आभार व्यक्त किया।
जिस पर सौरभ लूनिया ने भविष्य में खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की सुविधा और सहयोग देने आश्वासन दिया। और भविष्य में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। इस आभार कार्यक्रम में जु जित्सू एसोसिएशन ऑफ़ बालोद के अध्यक्ष कमलेश सोनी, महेश पाठक प्रशिक्षक सुरेश शांडिल्य और खिलाड़ी एवं पालकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!