बालोद – बालोद जिले के जु जित्सू मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों के द्वारा लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण ,रजत,कांस्य पदक जीतकर बालोद जिले एवं छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रौशन किया जा रहा है खेल की गतिविधियों में सुविधा बढ़ाने जु जित्सू एसोसिएशन ऑफ़ बालोद के अध्यक्ष कमलेश सोनी के द्वारा खेल विभाग को जूडो मैट की मांग लगातार कि जा रही थी।
इस बात को गंभीरता से लेते हुए खेल में अत्यधिक रुचि रखने वाले बाल संरक्षण आयोग भारत सरकार के भूतपूर्व सदस्य यशवंत जैन,भूतपूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश यादव के अथक प्रयासों को चरितार्थ करने बालोद जिला एटलेटिक्स संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता सौरभ लूनिया के प्रयासों से जू जित्सू एसोसिएशन ऑफ बालोद को खेल एवं युवा कल्याण के द्वारा 32 नग जूडो मैट प्रदान किया गया। उसी की खुशी में संस्कार शाला बालोद में संचालित जु जित्सू मार्शल आर्ट क्लब के सदस्यो और खिलाड़ियों ने सौरभ लूनिया का आभार व्यक्त किया।
जिस पर सौरभ लूनिया ने भविष्य में खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की सुविधा और सहयोग देने आश्वासन दिया। और भविष्य में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। इस आभार कार्यक्रम में जु जित्सू एसोसिएशन ऑफ़ बालोद के अध्यक्ष कमलेश सोनी, महेश पाठक प्रशिक्षक सुरेश शांडिल्य और खिलाड़ी एवं पालकगण उपस्थित थे।