प्रदेश रूचि

मेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देशअभिप्रेरणा ग्रुप का अभिनव पहल… हिन्दू नववर्ष में दीपमाला से सुशोभित हुआ माँ शीतला का पावन धामछग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा*Video :- प्रधानमंत्री की संवेदना से खिला एक पल — एक बेटी की कला को मिला आदर और अपनापन… पीएम बोले “मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा बेटा…”…खबर के साथ देखे पूरा वीडियो*


प्रसिद्ध गंगा मैया मंदिर झलमला में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन पश्चात देवी स्वरूपा 900 से अधिक कन्याओं को कराया गया भोज

बालोद-शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर शुक्रवार को जिले के प्रसिद्ध गंगा मैया मंदिर झलमला में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन हुआ। इसके बाद देवी स्वरूपा लगभग 900 से अधिक कन्याओं को भोज कराया गया। जिसके तहत महाष्टमी पर्व पर गंगा मैया मन्दिर प्रागण में देवी स्वरूपा 900 से अधिक कन्याओ को भोज कराया ।इस आयोजन में एसआर भगत पुलिस अधीक्षक , मीनाक्षी साहू जिला खनिज अधिकारी , एसडीओपी देवांश राठौर सहित अन्य अतिथियों द्वारा कन्याओ को खीर पूड़ी परोसा गया।इस दौरान एसपी एस आर भगत , जिला खनिज अधिकारी मीनाक्षी साहू, एसडीओपी देवांश राठौर सहित अन्य अतिथि द्वारा कतार बद्द बैठी कन्याओं को खीर पूड़ी परोस रही थी।इस दौरान सभी कन्याओ को उपहार स्वरूप स्टील की थाली दिया गया।इसी कड़ी में कन्या भोज में भी प्लास्टिक की सामग्री का उपयोग नहीं किया गया। स्टील की थाली, गिलास सहित अन्य बर्तनों का उपयोग किया गया।

 

 

उपहार में दिए स्टील का थाली

 

इस दौरान विशेष बात यह रही कि कन्या भोज में शामिल विभिन्न स्कूलों के 900 से अधिक कन्याओं को स्टील का थाली उपहार में दिया गया।मंदिर ट्रस्ट प्रमुख सोहनलाल टावरी ने बताया कि कन्या भोज में शामिल सभी कन्याओं को स्टील की थाली दिया गया। आंगनबाड़ी, सरकारी व निजी स्कूलो में पढ़ने वाली 900 बच्चियों को सामूहिक भोज में शामिल कर गिफ्ट दिया गया। नवरात्र पर यहां हजारों श्रद्धालु जिले सहित आसपास के जिलों से पहुंचते हैं। सैकड़ों बच्चियों को यहां कन्या भोज कराया गया।

 

 

गंगा मैया मंदिर में हवन पूजन में श्रद्धालुओं की रही भीड़

वहीं जिले के सबसे बड़ा धार्मिक स्थल गंगा मैया झलमला में भी पंडितों द्वारा मंत्रों उच्चारण कर हवन पूजन कर पूर्णाहुति दी गई ।हवन पूजन का कार्यक्रम दोपहर तक चला।कार्यक्रम में आसपास के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही । इसके अलावा शहर के चंडी मंदिर, महामाया मंदिर, कपिलेश्वर मंदिर, मोखला मांझी मंदिर, गंजपारा दुर्गा मंदिर, सिंचाई कालोनी दुर्गा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में हवन कार्यक्रम हुआ। हवन कार्यक्रम के बाद महाप्रसादी का वितरण हुआ। इसके अलावा ग्रामीण अंचलों में भी हवन विधि विधान से पूरा किया गया। रविवार को हवन कार्यक्रम के बाद शाम को देवी मंदिरों व पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। आस्था और विश्वास के प्रतीक नवरात्र में श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर मां दुर्गा से मनोकामना पूरी होने की कामना की। नवरात्र के अंतिम दिन शनिवार को ज्योति कलश, ज्वांरा विसर्जन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!