बालोद बालोद जिले के डौंडी ब्लाक अंतर्गत आमाडुला गांव में 3 मासूम बच्चे समेत 7 लोगों को काटा है जिसके चलते गांव में दहशत का माहौल है । इस पूरे मामले में आवारा कुत्ते का आतंक इतना था कि एक ग्रामीण के होठ को ही बुरी तरह काट लिया जिसके बाद घायलों को आमाडुला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर एक ग्रामीण की हालत काफ़ी नाजुक होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उसको हायर सेंटर धमतरी रेफर कर दिया गया है। पूरे मामले को लेकर स्वास्थ केंद्र प्रभारी डॉक्टर उत्तम साहू ने बताया कि सभी का इलाज जारी है एक कि हालत काफी नाजुक होने केचलते उन्हें रेफर किया गया है । कुत्ते के हमले में वेदांत पिता सोहन लाल उम्र 5 वर्ष ग्राम किसनपूरी ,सेमुअल पिता जयंत कुमार उम्र 9 वर्ष ग्राम आमाडुला ,पाखी पिता किसुन लाल उम्र 8 साल ग्राम आमाडुला , हुकलाल पिता मेहतरु उम्र 45 वर्ष ग्राम आमाडुला ,आनंद पिता तारापद उम्र 57 वर्ष ग्राम आमाडुला,मनोतिन बाई पति फागुराम उम्र 60 वर्ष ग्राम आमाडुला सामान्य रूप से जख्मी हुए है वही भागवत पिता राम सिंह उम्र 56 वर्ष ग्राम चिहरो की।हालत काफी गंभीर होने के चलते उन्हें धमतरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वही घटना के बाद गांव में लोगो कुत्ते को लेकर दहशत देखा जा रहा है।