प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


राज्यव्यापी साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान का चौथा दिन अभियान के तहत् साइबर अपराध के प्रति लोगो को किया गया जागरूक

बालोद।पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ नवा, रायपुर के निर्देशन पर पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग रामगोपाल गर्ग के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक एस. आर. भगत, अति पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी के पर्यवेक्षण में एस.डी.ओ. पी. बालोद देवांश राठौर के नेतृत्व में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों, साइबर सेल प्रभारी उनि जोगेन्द्र साहू एवं साइबर टीम द्वारा राज्य व्यापी साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान के माध्यम से आम नागरिकों को साइबर अपराध के प्रति किया गया जागरूक।

 

अभियान के चौथा दिवस पर जिला मुख्यालय बालोद के थाना बालोद-गंगा मैय्या मंदिर झलमला, रेल्वे स्टेशन, थाना गुरूर-कंकालिन मंदिर, थान पुरूर ग्राम सभा कुम्हानखान, मनेरी पारा, कंकालीन, थाना सनौद बोहार चौक, थाना- गुण्डरदेही- बाजार चौक सिकोसा, थान रनचिरई ग्राम भाटागांव, किलेपार, तवेरा, थाना-अर्जुन्दा कुरदी, थाना-सुरेगांव ग्राम-बोरी बाजार, डेंगरापार बाजार, कसीही चौक, थाना देवरी-ग्राम फरदफोड़ बाजार चौक, थाना डौण्डी लोहारा- किल्लेकोड़ा, झरनटोला, थाना मंगचुवा-ग्राम अर्जुनी, भंवरमरा, पुनारकसा, थाना डौण्डी कुआगोंदी, जुराटोला रंग मंच, थाना राजहरा-साई शिशु मंदिर, चौकी कंवर ग्राम खुदनी कलामंच दुर्गा पंडाल, चौकी संजारी ग्राम बेंदरचुआ, चौकी पिनकापार-ग्राम दुर्गा में कुल-1557 नागरिको को साइबर अपराध के प्रति सजग रहने व सुरक्षा के सभी सुझाव देकर लोगो को पाम्पलेट वितरण कर बैनर पोस्टर के जरिये प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया गया साथ ही साथ ONLINE CYBER FRAUD होने पर नेशनल साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 व रिपोर्टिंग पोर्टल वेबसाइट https://www.cyber crime. gov.in/ पर सेल्फ कंप्लेंट्स दर्ज करने व X पर साइबर दोस्त @Cyberdost को फालो करने संबंध में दी गई जानकारी। साइबर क्राईम एवं साइबर सुरक्षा के संबंध में आम नागरिको तथा छात्र/छत्राओं को आनलाईन फ्राड, सोशल मीडिया एप्स साइट का उचित उपयोग, डिजिटल अरेस्ट, व्हाट्सएप फेसबुक मैसेंजर के जरिए अश्लील वीडियो कॉल कर ब्लैकमेलिंग, साइबर बुलिंग, ट्रोलिंग, ऑनलाईन फाड, एटीएम का सुरक्षित उपयोग, एटीएम कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर, ओटीपी, शेयर नही करने, अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचने जैसे साइबर अपराधों से बचाव, हेतू महत्तवपूर्ण जानकारी साझा की गई। बच्चों को मोबाइल एडिक्शन (लत) ऑनलाईन गेम, सोशल एप्स का अत्यधिक उपयोग करने से जो साइकोलॉजिकल तौर पर दुष्प्रभाव होते हैं जिनके कारण बच्चों की जान तक चली जाती है ऐसे मोबाइल मोह से दूर रहने अपील कर जानकारी दी गई, साथ ही साथ बच्चों को नशा से होने वाले दुष्प्रभाव के बारें में जानकारी देकर नशा नही करने की अपील की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!