बालोद। शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन गुरुवार को श्रीमद देवी भागवत कथा का शुभारंभ बालोद शहर में हुआ। सुबह 09 बजे बड़ी संख्या में श्रद्धालु सदर रोड स्थित स्वयभू गणेश मंदिर स्थल पर एकत्रित हुए। श्रीमद् देवी भागवत कथा के प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा गांजे बाजे और आतिशबाजी के साथ निकाली गई। बैंड बाजे के साथ शुरु हुई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में छोटे-छोटे बच्चे, युवती व महिलाओं ने हिस्सा लिया। सुबह के समय कलश के साथ महिला पुरुषों ने बाजे-गाजे के साथ कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में सबसे आगे भागवत जी को सर पर उठाये कथा आयोजनकर्ताओ और नगर के गणमान्य नागरिक चल रहे थे। कलश यात्रा में पीले और भगवे वस्त्र धारण की हुई महिलाएं सिर पर कलश धारण किए हुए मंगलगीत गाते हुए चल रहीं थीं। कलश यात्रा सदर मार्ग में स्थित गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर सदर मार्ग,पुराना बस स्टेंड,धडी चौक,दल्ली तिराहा चौक,गंजपारा के दुर्गा मंदिर से होते हुए कार्यक्रम स्थल महादेव भवन पहुंची। इस मौके पर शोभा यात्रा पर कथा वाचक रुचिता तिवारी रथ में सवार थी। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के जयकारे से वातावरण गुंजायमान हो गया। मां जगदम्बे के उद्घोष से माहौल भक्ति के रस में डूब गया। इसके बाद मंत्रोच्चारण के बीच पुरोहितों द्वारा कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। पंडित ने विधि विधान पूर्वक पूजन संपन्ना कराया कथा वाचिका रुचिता तिवारी के व्यास पीठ पर आसन होने के बाद आयोजको द्वारा माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। उसके उपरांत पहले दिन श्रीमद् देवी भागवत कथा प्रारम्भ की गई । इस कथा का आयोजन 03 से 11 अक्टूबर तक किया जाना है इस श्रीमद् देवी भागवत कथा में रुचिता तिवारी द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा है।
इस अवसर पर श्री दुर्गा समिति के पदाधिकारियों सहित नगर की महिलाए और पुरुष बड़ी सख्या में शामिल रहे। समिति के राजू पटेल ने उक्त कार्यक्रम में अपने परिवार के साथ शामिल होकर देवी मां की कथा का लाभ उठाने की अपील धर्म प्रेमियों से किया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन, प्रवचन होगा कथा के पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा।