बालोद-क्वार नवरात्र गुरुवार से शुरू हुआ। जहां माता देवालायों में आस्था के साथ मनोकामना ज्योत प्रज्ज्वलित किए गए। जिले के सबसे बड़ा धार्मिक स्थल माँ गंगा मैया, सिया देवी मंदिर में शुभ मुहूर्त मंत्रोउच्चारण के साथ कलश स्थापना की गई।वहीँ गंगा मैया मंदिर में नवरात्र के पहले दिन से ही श्रद्धांलुओ की भारी भीड़ रही।इस दौरान लोग अपनी कतार में लग कर अपनी बारी का इंतजार करते रहे दूसरी ओर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के देवी मंदिरों में ज्योति कलश की स्थापना की गई।
नवरात्र के पहले दिन हुई माता शैलपुत्र कि पूजा अर्चना
नवरात्र के पहले दिन माता शैल पुत्री की आराधना के साथ नवरात्र का पहला दिन बीता। माता के भक्त मनोकामना पूरी करने 9 दिनों तक माता रानी को मानाने व्रत रखें गे, तो कई पैदल माता देवालय जाएंगे। देर रात तक जस सेवा, भजन से माता देवालय गूंजने लगा है। साथ ही अनेक जगहों पर विविध आयोजन भी होंगे। नगर के शीतला मंदिर, चण्डी, मोखला मांझी व ठाड़ महामाया मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योत जलाए गए। पहले दिन दर्शन के लिए मंदिरों में लोगों की भीड़ लगी रही। सुबह् से स्नान कर अगरबत्ती, फूल पत्र, नारियल लेकर लोग मंदिर पहंचे थे।
गंगा मैया में किए गए 900 ज्योति कलश प्रज्वलित
गंगा मैया मन्दिर में 12 बजे पंडितो द्वारा मंत्रो उच्चारण कर 900 ज्योति कलश प्रज्वलित किया गया।वही श्रध्दालुओ द्वारा मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित करने के लिए गंगा मैया परिसर में भारी भीड़ रही।गंगा मैया की ख्याति दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही हैं जिसको देखते हुए मंदिर ट्रस्ट द्वारा व्यापक इंतजाम किया गया।श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए गंगा मैया मंदिर झलमला में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मंदिर में सीसी टीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है।
गंगा मैया मन्दिर में आज से 9 दिनों तक होंगे धार्मिक आयोजन
गंगा मैया मंदिर में प्रतिदिन सुबह 7 बजे से वृंदावन के आचार्य ओमप्रकाश शास्त्री एवं सहयोगी पंडित शत् चंडी यज्ञ एवं दुर्गा सप्तशती का सस्वर पाठ करेंगे।संत शिरोमणि ऋषभ सागर मसा पर्व पर प्रवचन देंगे संत शिरोमणि ऋषभ सागर मसा 7 से 9 अक्टूबर तक आध्यात्मिक प्रवचन देंगे। इसके लिए शाम 4.15 से 5.15 बजे तक समय निर्धारित है। 7 से 12 अक्टूबर तक दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक मानस, रामायण मंडली व लोककला मंच के कलाकारों की प्रस्तुति होगी। 7 अक्टूबर को हरदी गरियाबंद के जय गुरुदेव संकीर्तन मानस मंडली, 8 अक्टूबर को फिंगेश्वर गरियाबंद जय गुरुदेव संकीर्तन मानस मंडली, 9 अक्टूबर को चारोधाम रामधुनी मानस मंडली बारना धमतरी, 10 अक्टूबर को लोकनृत्य परिवार तुमड़ीकसा के कलाकार प्रस्तुति देंगे।
छत्तीसगढ़ी नाचा एवं गम्मत की होगी प्रस्तुति
रात्रिकालीन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी नाचा एवं गम्मत की प्रस्तुति 08 से 11 अक्टूबर तक प्रतिदिन रात्रि 9 से 11 बजे तक होगी। 08 अक्टूबर को आकाश गंगा नाचा पार्टी दाऊ टोला मोहला मानपुर 09 अक्टूबर को भूले बिसरे नाचा पार्टी मोगरा पाली महासमुंद 10 अक्टूबर को म्यारू भाई छग नाचा पार्टी भाठा गांव बी बालोद और 11 अक्टूबर को शिव भोला नाचा पार्टी ठाकुर टोला , शीर्षक के माध्यम से प्रस्तुति देगी।