बालोद।जिले के गुरुर नगर में विगत दिनों चोरों ने इस बार एक ही रात में 09 दुकानों में धावा बोल कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद गुरुर पुलिस की रात्रि गस्त पर सवाल उठने लगे थे। वही एसपी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए गश्त में लापरवाही बरतने वाले तीन पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है।बता दें कि गुरुर नगर में 9 दुकानों में चोरी के दौरान गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप है। बता दे की 27 और 28 सितंबर की दरम्यानी रात थाना 9 दुकानों में चोरी हुई थी. मामले में गुरूर थाना में अपराध धारा 305, 331 (4) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। 27 एवं 28 सितम्बर की रात्रि थाना गुरूर से सेक्टर-3 (थाना बालोद, गुरुरूर, पुरूर, सनोद व चौकी कंबर) में सेक्टर गस्त अधिकारी सउनि हुसैन सिंह ठाकुर की तथा टाउन रात्रि गस्त डियूटी आर.क.99 प्रहलाद कुर्रे व आर.क.1842 चंद्रेश साहू की संपूर्ण गुरूर में लगाई गई थी। प्रथम दृष्ट्या रात्रि सेक्टर गस्त चेक अधिकारी एवं रात्रि गस्त में लगे उपरोक्त कर्मचारियों द्वारा सजगतापूर्ण कर्तव्य निष्पादन नहीं कर घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के परिणाम स्वरूप उपरोक्त घटना घटित होना दर्शित होता है। कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता प्रदर्शित करने के फलस्वरूप सउनि हुसैन सिंह ठाकुर, आर.क.99 प्रहलाद कुरें व आर.क्र.1842 चंद्रेश साहू थाना गुरूर को तत्काल प्रभाव से आदेश दिनांक के पूर्वान्ह से निलंबित कर रक्षित केन्द्र, जिला बालोद सम्बद्ध किया जाता है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता आदि की पात्रता होगी
- Home
- बालोद एसपी द्वारा बड़ी कार्यवाही… गश्त में लापरवाही बरतने वाले तीन पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन अटैच