बालोद।बालोद शहर के लोग गंदे और मटमैले पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। 1 महीने से नलों से मटमैला पानी आ रहा है.जिसके कारण बालोद शहरवासी परेशान हैं। सड़क, पानी सहित शहर के प्रमुख 5 मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित शहर के युवा सोमवार को जयस्तभ चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर नगर पालिका कार्यालय का घेराव करने निकले कार्यकर्ताओ को पुलिस ने मुख्य गेट में रोक दिया जिससे कार्यकर्ता उत्तेजित होकर गेट को धक्का देकर नगर पालिका के अंदर चले गए । इस दौरान कार्यकर्ताओ ने गंदे पानी से भरी बोतल और मटकी लेकर पहुंचे और पालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने पानी सड़क सहित 5 सूत्रीय मांगो के निराकरण करने की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौपा।
नपा अध्यक्ष द्वारा आम जनता के बुनियादी समस्याओं पर नही दे रहे है ध्यान
ज्ञापन में बताया गया की नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रं. 01 से 20 तक पानी, बिजली, सड़क जैसे बुनियादी समस्यायें विद्यमान है, 10 वर्ष के नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा आम जनता के बुनियादी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उक्त संदर्भ में सोमवार को नगर के आम जनता के साथ नगर पालिका परिषद का घेराव कर बुनियादी समस्याओं के शीघ्रता शीघ्र निराकरण हेतु 5 सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर इन बुनियादी मांगो का निराकरण शीघ्रता से करने की मांग किया है।अमित चोपड़ा ने कहा ने कि 10 साल से विकास चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष है। शहर को सजाने और सावरने 10 साल काफी होते है। 10 साल में नगर पालिका अध्यक्ष इस शहर का दुर्गति किया है। शहर की मूलभूत सुविधा देने थे वो नहीं दे पाए।जल आवर्धन योजना के भाजपा के शासन काल में निर्माण किया गया था लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष ध्यान नही दिया। 10 साल में पूरा नही कर पाया है। खराब सड़क से गुजरने मजबूर हो रहे हैं। धरना प्रदर्शन और घेराव में अभिन्न यादव,अमित चोपड़ा,कमलेश सोनी,मोहन कलिहारी,संतोष कौशिक,विनोद जैन,अजय बाफना,रौनक कत्याल,मिथलेश सहित बड़ी सख्या में कार्यकर्ता और वार्ड की महिलाए शामिल रही।
5 सूत्रीय मांगे
1. शहर के आम जन को गंदे जल से मुक्ति दिलाई जाये।
2. खराब सडको का संधारण शीघ्रता शीघ्र किया जाये ।
3. सड़क पर मवेशियों (गौमाता) का जमावड़ा पर रोक ।
4. अटल आवास पर रहवासियों को पेयजल की व्यवस्था ।
5. नये एवं पुराने बस स्टैण्ड में पानी निकासी की व्यवस्था सहित सभी वार्डो में सड़क, बिजली, पानी एवं स्वच्छता की समुचित व्यवस्था की जाये।