प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


छग के शक्ति जिले में खुले फर्जी एसबीआई बैंक में बालोद जिले का युवक कैसे हुआ शिकार..पढ़े पूरी खबर प्रदेशरूचि पर

बालोद: प्रदेश के सक्ति जिले में फर्जी एसबीआई कि शाखा के नाम पर बैंक खोले जाने के मामले में जिन लोगो को सक्ति पुलिस ने हिरासत ने लिया है, उनमें से एक युवक बालोद जिले के ग्राम बूढ़ानपुर का रहने वाला हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जैसे एक प्रतिष्ठित बैंक के नाम से निकली (फर्जी) वैकेंसी के आधार और इंटरव्यू के तहत उक्त युवक बैंक में कार्य पर लगा। लेकिन उसे क्या पता था कि जिस बैंक में वह कार्य कर रहा है, वह बैंक का एक फर्जी शाखा है। इस फर्जी बैंक में जहां आम लोग खाता खुलवाकर शिकार हुए है, वही कई बेरोजगार युवक यहां पर नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा के शिकार हुए है। जिले के गुंडरदेही विधानसभा के ग्राम बूढ़ानपुर निवासी किसान धनंजय देशमुख के बेटा जायश देशमुख इस फर्जी बैंक का शिकार हुआ है।

                       पीड़ित युवक के पिता

जो की स्टेट बैंक आफ इंडिया में नौकरी के नाम पर सक्ति जिले के छापोरा गांव में खुले एसबीआई शाखा के फर्जी बैंक में काम कर रहा था। मामले पर जब युवक जायस देशमुख के पिता एवं दादा से बातचीत किया गया तो उन्होंने बताया कि वे लोग इलाज कराने के लिए भिलाई गए हुए थे इसी दरमियान उन्हें एक अनिल भास्कर नामक व्यक्ति से भिलाई के एक निजी अस्पताल में हुआ था

जिनके द्वारा बातचीत के दौरान उन्होंने बच्चे के शिक्षा की जानकारी ली और बताया गया था कि स्टेट बैंक आफ इंडिया में 2023 की एक वेकेंसी निकली हुई है जिसमे आप अपने बच्चे को भी ज्वाइन करा सकते है। जिसके बाद जायस देशमुख को एसबीआई में नौकरी के नाम पर दस्तावेज ले लिए और नौकरी ज्वाइनिंग के बाद सक्ति जिले के छापोरा गांव में उन्हें ट्रेनिंग के लिए रखा गया था। लेकिन पुलिस के कार्यवाही के बाद उन्हें पता चला कि वह बैंक ही फर्जी है। वही अब युवक के परिजन शासन प्रशासन से गुहार लगा रहे है, की फर्जीवाड़ा के शिकार हो चुके उनके पुत्र को न्याय दिलाई जाए। वही युवक के दादा का यह भी मानना है कि जब देश के इतने बड़े बैंक के नाम पर फर्जीवाड़ा हो सकता है तो आगे उनके बच्चो को कहां नौकरी मिल पाएगी। वही इस घटना के बाद अब जायस के दादा का मानना है ऐसे जालसाजी में फंसने से बेहतर अब अपने बच्चो से किसानी कर अपने जीवन यापन करने को कहेंगे ताकि भविष्य में ऐसे धोखाधड़ी के शिकार न हो ।


मिली जानकारी अनुसार सक्ती जिले के मालखरौदा थाना के छापोरा ग्राम में स्टेट बैंक का शाखा खुला है। जिसकी जानकारी स्टेट बैंक के अधिकारियों को नहीं है। स्टेट बैंक के अधिकारियों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इसकी सूचना उन्होंने मालखरौदा पुलिस को दी। मौके पर पुलिस एवं प्रशासन की टीम पहुंची, और जांच की गई। एसबीआई के अधिकारियों की शिकायत थी की इनके द्वारा स्टेट बैंक का बड़ा बैनर लगाकर बैंक का सेटअप लगाया गया था। जब जांच टीम मौके पर पहुंची तो कथित बैंक मैनेजर फरार था। शाखा में 6 कर्मचारी उपस्थित थे, जिनमे से एक बालोद जिले के ग्राम बूढ़ानपुर का रहने वाला युवक जायस देशमुख है। कर्मचारियो ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि पत्र एवं इंटरव्यू के माध्यम से उनको एप्वॉइंट किया गया था। उन्होंने बताया की उक्त शाखा में एम्प्लावय को ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था। उनको बाद में अन्य स्थान में पोस्टिंग किया जाता। वही मामले में सक्ति पुलिस की टीम स्टेट बैंक के शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

देश प्रदेश की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े प्रदेशरूचि से आप अपने क्षेत्र की समस्या या कोई खबर प्रकाशित कराना चाहते है तो 9893162815 पर तस्वीरों के साथ भेजे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!