प्रदेश रूचि

मेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देशअभिप्रेरणा ग्रुप का अभिनव पहल… हिन्दू नववर्ष में दीपमाला से सुशोभित हुआ माँ शीतला का पावन धामछग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा*Video :- प्रधानमंत्री की संवेदना से खिला एक पल — एक बेटी की कला को मिला आदर और अपनापन… पीएम बोले “मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा बेटा…”…खबर के साथ देखे पूरा वीडियो*


विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश भर के कर्मचारी रहेंगे एक दिवसीय हड़ताल पर… शासकीय कार्यों पर पड़ेगा बड़ा असर!

बालोद।छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले बालोद जिले भर के कर्मचारी शुक्रवार को नया बस स्टेंड स्थित टैक्सी स्टैंड में एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। चार सूत्रीय मांगों को लेकर हो रहे इस हड़ताल का असर अब पूरे प्रदेश के साथ साथ बालोद जिले में भी दिखने लगा है। शिक्षक एक दिन अवकाश लेने आवेदन दे रहे है। लिहाजा कर्मचारियों की हड़ताल का असर हड़ताल से पहले ही दिखना शुरू हो गया है।आंदोलन से सरकारी दफ्तरों में फिर कामकाज ठप हो जाएंगे। वहीं दूसरी ओर शासकीय दफ्तरों में लोगों के कार्य नहीं होने से उन्हें फिर परेशानी उठाना पड़ेगा।छग कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले शुक्रवार को जिला मुख्यालय के नया बस स्टैंड स्थित टैक्सी स्टैंड पर जिलेभर के अधिकांश शासकीय कार्यालयों के कर्मचारी-अधिकारी काम बंद व कलम बंद कर हड़ताल में शामिल होंगे। आंदोलन को लेकर फेडरेशन की तैयारी हो गई है। इधर कर्मचारी-अधिकारियों के हड़ताल पर चले जाने से एक बार फिर शासकीय दफ्तरों में सन्नाटा पसर जाएगा। अधिकांश शासकीय दफ्तर संविदा व दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के भरोसे संचालित होगी।कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक मधुकांत यदु ने बताया कि प्रदेश भर के कर्मचारियों का फेडरेशन को भरपूर समर्थन मिल रहा है जिसका असर आप पूरे प्रदेश में देख सकते हैं कर्मचारी स्वस्फूर्त तरीके से इस हड़ताल को सफल बनाने में लगे हुए हैं । भाजपा के घोषणा पत्र के अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान 1 जनवरी 24 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता और प्रदेश के कर्मचारियों को जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्तों के एरियर्स राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में करने, भाजपा घोषणा पत्र अनुसार प्रदेश के शासकीय सेवकों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान देने, केन्द्र के समान गृह भाड़ा भत्ता देने , भाजपा घोषणा पत्र अनुसार मध्यप्रदेश सरकार की भांति प्रदेश के शासकीय सेवकों को अर्जित अवकाश नगदीकरण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन देने के मुद्दे को लेकर प्रदेश भर के कर्मचारी शुक्रवार एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!