बालोद – बालोद से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है… जहां चलते हुए मालगाड़ी ट्रेन के लोको पायलट पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्थर से फेंक कर हमला उन्हें चोट पहुचाई गई है…. जिसकी वजह से दल्लीराजहरा के लोको पायलट थानेश्वर सिंह देशमुख के सिर पर गहरी चोट आई है..जिनका इलाज़ जिला अस्पताल में हुआ, और उनकी स्तिथि अभी सामान्य है..
घायल लोको पायलट की माने तो वे दोपहर करीबन डेढ़ बजे दल्लीराजहरा से मालगाड़ी में आयरन ओर भरकर भिलाई स्टील प्लांट की ओर जा रहे थे… तभी कुसुमकसा के पास स्टार्टर और एडवांस स्टार्टर सिग्नल के बीच किसी अज्ञात के द्वारा खिड़की की ओर से एक बड़ा पत्थर फेंका गया.जिससे उनके सिर पर चोट लगी…… चोट की वजह से खून भी निकला…. जिसकी सूचना तत्काल उनके द्वारा बालोद और कुसुमकसा स्टेशन को दी गई…. जिसके बाद आगे सेक्शन क्लियर कर बालोद में गाड़ी को खड़ा किया गया….. फिर रेलवे के अन्य स्टाफ के द्वारा उन्हें जिला अस्पताल लाया गया…. वही इस घटना से मालगाड़ी को किसी भी प्रकार का नुकसान नही पहुचा है… वही घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ की टीम भी जिला अस्पताल पहुची, जहां उन्होंने घायल लोको पायलट का बयान लिया है और आरपीएफ की टीम आगे की कार्यवाही में जुट गई है