बालोद। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से बुधवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात प्रदीप गुप्ता पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर की अध्यक्षता में प्रदेश के सभी जिलों के आईआरएडी एप नोडल अधिकारी, यातायात प्रभारी, डी आर एम, आईआरएडी एप का सड़क सुरक्षा के विषय में वर्चुवली मीटिंग लिया गया है। बालोद जिले से पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी, यातायात प्रभारी निरीक्षक राकेश ठाकुर, डीस्ट्रीक रोल ऑउट मैनेजर आईआरएडी टिकेश्वर देशमुख शामिल रहे।प्रदेश में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं के वास्तविक कारणों का विश्लेषण कर आवश्यक सुधारात्मक उपाय करने तथा दुर्घटनाओं में नियंत्रण के उद्देश्य से भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना iRAD/eDAR में समस्त दुर्घटनाओं के प्रकरणों का विवरण दर्ज किया जाता है, यह एप्लीकेशन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MORTH) ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) तथा IIT मद्रास के सहयोग से IRAD (एकीकृत सड़क दुर्घटना डाटाबेस) मोबाइल ऐप और वेब एप्लीकेशन तैयार किया है। इस एप्लीकेशन पर अपलोड किये गए डाटा संबंधित विभागों (पुलिस, परिवहन, हाईवे तथा स्वास्थ्य) के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु अत्यंत उपयोगी है।बुधवार को आयोजित वर्चुअल मीटिंग का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने विभिन्न मार्गों में दुर्घटनाओं के वास्तविक कारणों को एप की मदद से जानकर आवश्यक सड़क सुधारात्मक उपाय किए जाना है। iRAD/eDAR के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं विवेचकों को रूचि लेकर समस्त सड़क दुर्घटनाओं के प्रकरणों को इस एप में प्रविष्टी करने संबंधी निर्देश दिया गया, साथ ही हिट एण्ड रन के प्रकरणों में सोलेशियम योजना के तहत् दुर्घटनाओं के पीड़ितों को मुआवजा हेतु हर संभव प्रयास करने हेतु निर्देशित दिया गया है। यातायात उपकरणों जैसे बॉडी वार्म कैमरा डीएसएलआर कैमरा एल्कोहॉल मीटर के समुचित उपयोग करने एवं बिना सीट बेल्ट/हेलमेट लगाकर वाहन चलाने वाले चालको खास तौर पर जिला मुख्यालय से बाहर निकलते समय अनिवार्य रूप से समझाईस दिया जाएं एवं लापरवाह वाहन चालकों पर प्रभावी चालानी कार्यवाही किया जाएं। मवेशियों से समस्याग्रस्त स्थानों में मवेशियों को हटाने हेतु टोल फ्री नंबर 1033/1100 में कॉल करने, सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने, घायलों को अस्पताल पहुंचाने, पुलिस को सुचना देने वाले गुड सेमेरिटन्स (नेक व्यक्तियों) का सम्मान करने हेतु निर्देश दिया गया है। प्रदेश के विभिन्न जिलो में नवाचार के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने वाले विषयों में चर्चा की गई एवं दुसरे राज्यों में घायलों के ईलाज हेतु कैशलेस योजना से एक लाख पचास हजार तक मुफ्त ईलाज संबंधी योजना के बारे में विस्तृत चर्चा की गई है।
- Home
- सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से विभिन्न उपायों व सड़क सुरक्षा के विषय में हुई वर्चुवली मीटिंग