बालोद।बालोद जनपद पँचायत अंतर्गत स्थित ग्राम पँचायत ओरमा के आश्रित ग्राम मेढ़की में स्व सहायता समूह की 11 महिलाओ ने गांव को स्वच्छ सुंदर बनाने का बीड़ा उठाया। ग्राम मेढ़की की स्वच्छग्राही महिलाओं ने सायकल प्राप्त करने के बाद घर- घर जाकर कचरा उठाने का कार्य शुरू कर दिया है। ग्राम में बारी-बारी से घर-घर जाकर गीला और सुखा कचरा उठाने का काम कर रही हैं। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ये महिलाएं स्वच्छता दीदियों के रूप में सुबह-सुबह घर-घर जाकर कचरा कलेक्शन का कार्य कर रहीं हैं। कचरा कलेक्शन के साथ दीदियां गांव को स्वच्छ बनाने में लोगों को सहयोग करने तथा कचरा निपटारे के संबंध में जागरुक करने का कार्य भी निष्ठा के साथ कर रहीं हैं। स्व सहायता समूह में 11 महिलाए है जिसमे शशि प्रभा,किरण यादव,किरण साहू,दीप बाई, रूखमणी बाई ,पुष्पा साहू,ललिता साहू,जानकी बाई,प्यारी बाई सहित अन्य शामिल है।