बालोद।प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतने वाले करहीभदर के रोजगार सहायक को बालोद जनपद सीईओ ने पद से हटा दिया है। जनपद सीईओ ने बताया कि विकासखण्ड बालोद अंतर्गत ग्राम पंचायत करहीभदर में रोजगार सहायक के पद में कार्यरत उमेश कुमार मरार, अधोहस्ताक्षरार्थ के द्वारा बार-बार निर्देश देने के बाद भी कार्य में रूची नही लिया जाता है। प्रधानमंत्री आवास योजना में लम्बे समय से अपूर्ण आवास पूर्ण कराने में अनेक निर्देशों, अधिकारी भ्रमण के उपरान्त रूचि नहीं ली जा रही है। पी.एम.ए.वाय योजना, पी.डब्ल्यू. एल, आवास प्लस जीओ टेग कार्य में रूचि नहीं ली गयी। जिस कारण क्षेत्रीय तकनीकी सहायक और हथौद ग्राम रोजगार सहायक के हस्तक्षेप से जीओ टेग कार्य अंतिम समय में पोर्टल बंद होने के ठीक पूर्व किया गया। ओ.बी.सी. सर्वेक्षण कार्य सचिव व बी.एल.ओ. के सहयोग हेतु ड्यूटी लगायी गयी थी। परन्तु आपके द्वारा सहयोग करने के स्थान पर बिना पूर्व सूचना के पंचायत से अनुपस्थित रहे। 11 सितंबर को सी.ई.ओ. जनपद पंचायत द्वारा टेलीफोन के माध्यम से जनपद बुलाये जाने पर तथ्यविहीन कारणों का हवाला देकर आने से इंकार कर दिया गया। पूर्व में भी आपके द्वारा सीई.ओ. ज.प., पी.ओ. एवं तकनीकी सहायक के निर्देशों का पालन में लापरवाही बरती गयी है जिस हेतु अनेक बार मौखिक समझाइस दी गयी। उपरोक्त परिस्थतियों में आपका पंचायत में बने रहना प्रशासन की छवि को धूमिल कर रहा है। रोजगार सहायक को तत्काल प्रभाव से ग्राम पंचायत करहीभदर से भारमुक्त करते हुए जनपद कार्यालय में संलग्न किया जाता है।