बालोद जिला मुख्यालय के गंजपारा में तेज रफ्तार आयरन ओर से भरी ट्रक ने सड़क पर बैठे 3 मवेशियो को रौंदकर फरार हो गया..जबकि मौके पर 2 मवेशियों की मौत हो गई एक गौधन का इलाज बालोद के महावीर गौशाला में जारी है।
मामले की जानकारी के बाद बालोद के पूर्व नपाध्यक्ष भाजपा नेता राकेश यादव मौके पर पहुंचे…घटना पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश जाहिर करते हुए कहा की बालोद में लगातार होती घटनाए सभी के लिए चिंता का विषय है..मामले पर आने वाले दिनों में स्थानीय प्रशासन के साथ साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भी चर्चा कर इसका स्थाई समाधान का मांग करेंगे…
.वही नगर के गौरक्षक आशुतोष कौशिक सहित अन्य युवाओं कि माने तो बालोद जिला मुख्यालय से रोजाना सैकड़ों आयरन ओर से भरी ट्रक गुजरती है ..और इन ट्रकों के चालको द्वारा पहले भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है..मामले पर पूर्व में भी प्रशासन को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग तथा आंदोलन कर चुके है…लेकिन प्रशासन इन बेकाबू ट्रकों को काबू करने कोई कार्यवाही नहीं करने से ऐसे घटनाओं पर काबू नही पाया जा सका है….वही मामले पर गोरक्षको कि माने तो यह व्यवस्था नहीं सुधरी तो आने वाले दिनों में चक्का जाम किए जाने की चेतावनी देते नजर आए
हरियाणा चुनाव को लेकर मनीष सिसोदिया ने क्या कहा देखे ये वीडियो