प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


*बढ़ते डेंगू,डायरिया के मामले के खिलाफ युवा कांग्रेस ने पीएचई और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ़ खोला मोर्चा*

बालोद । जिले में गंदे पानी से लगातार डेंगू, डायरिया की प्रकोप बाद जिले में मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ने लगा है…लेकिन इसके बाद भी लोगो को मिलने वाले गंदे पानी की समस्या के खिलाफ आज युवा कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया….बालोद युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएचई कार्यालय और जिला स्वास्थ्य विभाग कार्यालय का घेराव कर दिए…इस दौरान सबसे पहले यूंका कार्यकर्ताओ ने नलो से आने वाले गंदे पानी को लेकर पीएचई के अधिकारियो को गंदा पानी भेंटकर पीएचई कार्यालय के सामने प्रदर्शन किए..वही लगातार बढ़ते बीमारियों के प्रकोप पर रोकथाम नही लगने पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपे ….वही पूरे मामले को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने कहा कि जल्द जल्द यदि जिलेवासियों को साफ पानी और लगातार बढ़ते बीमारियों के प्रकोप से निजात नही मिला तो आने वाले दिनों में यूथ कांग्रेस बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा

बालोद जिले के दल्लीराजहरा क्षेत्र में जहा डेंगू का कहर लगातार जारी है …वही इस मामले को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने अपने इस आंदोलन के दौरान स्वास्थ्य विभाग को जगाने जिला चिकत्सा अधिकारी ऑफिस के सामने सांकेतिक शव को रखकर प्रदर्शन किए…..इस दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा जिले में व्याप्त डेंगू डायरिया से हज़ारो जनता ग्रसित है …..लेकिन स्वास्थ्य विभाग और जिम्मेदार अधिकारी सोये हुए है …. जिसके चलते आज स्वास्थ्य विभाग के सामने बैठकर लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ आज विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगो को रखा है… युंका कार्यकर्ताओ ने कहा जिस प्रकार स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था दिनो दिन बिगड़ रही है….जल्द सुधार नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ लगातार लड़ाई और तेज कर देगी

आपको बतादे बालोद जिले के दो बड़े शहर बालोद एवं दल्लीराजहरा में लोग लगातार गंदे पानी और डेंगू जैसे बीमारियों से जूझ रहे है..लेकिन इन समस्यायों को लेकर प्रशासन की कमजोरी भी सामने आई है…जिसके बाद आज यूथ कांग्रेस ने अपने आंदोलन के माध्यम से प्रशासन को नींद से जगाने का प्रयास किया है….बहरहाल देखना होगा इस आंदोलन का अधिकारियो पर कितना असर होता है और लोगो को इन दो बड़े समस्यायों से कब तक निजात मिल पाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!