प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


ग्राम मेढ़की कोटवार को हटाने के लिए लामबंद हुवे ग्रामीण…ग्रामीणों ने कोटवार पर मंदिर में खुलेआम शराब पीने व धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का लगाया आरोप

बालोद।जिला से 3 किमी दूरी पर स्थित ग्राम मेढ़की के ग्रामीण कोटवार को हटाने के लिए लामबंद हो गए है। ग्राम मेडकी के कोटवार परमेश्वर देवदास द्वारा गांव के हृदय स्थल पर स्थित हनुमान मंदिर के परिसर में खुलेआम शराब का सेवन करने का फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसके बाद ग्रामीणों में कोटवार के खिलाफ जमकर आक्रोश देखा जा रहा है।ग्रामीणों ने कोटवार द्वारा हनुमान मंदिर में खुलेआम शराब का सेवन करने पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। वही ग्राम मेढ़की के ग्रामीणों द्वारा समस्त ग्रामवासियों की बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से कोटवार को पद मुक्त करने का निर्णय लिया गया जिसके बाद ग्रामीणों ने कोटवार परमेश्वर देवदास की सेवा समाप्त करने करने की मांग को लेकर तहसीलदार को सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को ग्राम मेढ़की में समस्त ग्राम वासियों की आवश्यक बैठक आयोजित किया गया । उक्त बैठक में कोटवार परमेश्वर देवदास के द्वारा मंगलवार को हनुमान मंदिर के परिसर में बैठकर सार्वजनिक रूप से शराब का सेवन किया जा रहा था।जिससे धार्मिक भावना को आधात होने से ग्राम में काफी असंतोष व्याप्त है।पूर्व में कोटवार परमेश्वर को नशा खोरी न करने की हिदायत देते हुए ग्राम वासियों द्वारा पद से हटाने के लिए माफ किया गया था लेकिन उनके द्वारा लगभग रोजाना शराब पिया जाता है तथा छोटे छोटे बच्चो के साथ शराब गांजा का सेवन किया जाता है जिससे ग्राम का माहौल दिन प्रति दिन खराब होता जा रहा है।

कोटवार अपने दायित्वों का निर्वाहन सही ढंग से नहीं कर घोर लापरवाही की जा रही है तथा आमनागरिको के साथ अश्लील शब्दों के साथ व्यवहार किया जाता है। उनके व्यवहार आचरण एवं कार्य में लपरवाही करने से कोटवार पद से पृथक करने का निर्णय ग्रामविसियों के द्वारा लिया गया है।ग्रामीणों ने परमेश्वर देवदास को कोटवार पद से शीघ्र हटाकर नये कोटवार की पदस्थापना करने की मांग शासन प्रशासन से किया है। इस दौरान ग्राम पटेल होरी लाल गाजपाल,कमलेश श्रीवास्तव,धनराज साहू, पदुम हिरवानी, अब्रेश हिरवानी,लश्मीनारायण साहू,देवेंद्र साहू,विक्की भारद्वाज,मनोहर साहू,हेमंत साहू, चंदन साहू,अमोल साहू,संतोष पटेल,श्रीकांत भारद्वाज,भूषण श्रीवास्तव,भूखन लाल श्रीवास्तव,नरेश श्रीवास्तव, छबिल साहू,पुषण साहू सहित बड़ी सख्या में ग्रामीण शामिल रहे।

इस मामले में बालोद तहसीलदार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा कोटवार के खिलाफ आवेदन और फोटो दिया गया है।इस मामले पर जांच की जाएगी। जांच में सही पाया जाएगा तो कोटवार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!