प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


जिले के अनेक ग्रामो में किया गया तिजहारिन महिलाओं के लिए सामूहिक करूभात का आयोजन

बालोद।बालोद जिले में गुरुवार को अनेक ग्राम में तिजहारिन महिलाओं को सामूहिक करूभात खिलाया गया। ग्राम पसौद, पोंडी,नेवारीकला,खपरी ब में भी ग्रामीणों ने सामूहिक करूभात खिलाया। जहाँ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी तीजहारिन महिलाओं को गुरुवार की रात्रि को करू भात खिलाई गई।गांव की महिलाओं ने सर्वप्रथम शिव पार्वती की पूजा अर्चना किया।ग्रामीणों की मदद से ऐसे कार्यक्रम के आयोजन किया गया। तीजहरिन महिलाओं को एक साथ बिठाकर करू भात खिलाया गया । ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सभी घरों में आई तीजहारिन महिलाएं सहित घर की महिलाएं को भी गुरुवार की रात को एक साथ सामूहिक भोजन कराया गया। युवाओं ने ग्रामीणों से चंदा इकट्ठा कर तीजहारिन महिलाओं को एक जगह पर एक साथ भोजन कराने का अनोखा प्रयास किया है। यह पांचवा साल है।

 

 

महिलाओं को एक साथ बिठाकर खिलाया करू भात

ग्राम खपरी ब ,नेवारीकला,पोंडी और पसौद के ग्रामीणों की विशेष पहल पर तीजहारिन महिलाओं के लिए भोजन की व्यवस्था किया गया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा कोई चावल, कोई दाल, तो कोई सब्जी का सहयोग देकर इस दिन को खास बनाने का प्रयास किया है। जहा महिलाए एक साथ करू भात खिलाया गया।

 

युवाओं की पहल पर माताओ बहन बेटियों को सामूहिक रूप से कराया भोजन

 

ग्रामीणों द्वारा पिछले साल की तरह इस बार भी सभी तीजहारिन महिलाओं को रात में करू भात खिलाया गया। गांव के सभी घरों में आई तीजहारिन महिलाएं सहित घर की महिलाएं भी एक साथ सामूहिक भोजन किया। युवाओं ने इसके लिए अपना योगदान देकर माताओं, बहन-बेटियों को भोजन कराने का अनोखा प्रयास किया। यह वर्ष है ग्राम की महिलाएं एक साथ करेला की सब्जी व चावल ग्रहण किया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत सकरौद, खपरी ब,नेवारी कला मटिया,पीपरछेड़ी व अर्जुन्दा मे भी समूहिक करू भात का आयोजन किया गया था।

 

 

इसलिए महिलाएं मनाती हैं तीज

 

तीजा मनाने के पीछे ऐसी मान्यता है कि जब हिमालय के राजा दक्ष अपनी पुत्री पार्वती का विवाह भगवान विष्णु से करना चाहते थे, लेकिन पार्वती ने भगवान शंकर को ही अपना पति मान लिया था।जब पार्वती ने यह बात अपनी सहेली को बताई तब उनकी सहेली ने राजा दक्ष के महल से तीज के दिन पार्वती का हरण कर उन्हें जंगल में ले गईं इसलिए इसे हरतालिका तीज भी कहा जाता है।शंकरजी को पाने के लिए इसी दिन पार्वती ने दिन-रात बिना कुछ खाए पिए कठोर तपस्या की थी। इसके बाद पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर शंकरजी ने पार्वती से विवाह किया। तीजा पर इसी मान्यता के चलते कुंवारिया श्रेष्ठ वर पाने तथा सुहागिनें पति की सुख-समृद्धि और लंबी आयु के लिए उपवास रहकर पार्वती-शंकर की पूजा-अर्चना करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!