बालोद।आज रक्षाबंधन के अवसर पर जिला जेल बालोद में बहने पहुंचकर वहां निरूद्ध अपने भाईयों के कलाई में रक्षासूत्र बांधा। साथ ही अपने साथ लेकर पहुंची सुखी मिठाई भी उन्हें खिलाई।आपको बतादे कोविड के कारण 3 साल से रक्षाबंधन के दौरान जेल में बहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध होने की वजह से उन्हें बाहर से ही राखी छोड़ना पड़ रहा था। लेकिन ठीक 3 साल बाद आज रक्षाबंधन पर बहनों ने जेल में निरुद्ध अपनी भाईयों को राखी बांध उनकी सलामती की प्रार्थना की।
रक्षाबंधन के लिए सुबह 8 बजे से ही जेल परिसर के भीड़ देखी गई। इस दौरान एक बंदी के पीछे अधिकतम 3 बहने अपने भाई से मुलाकात कर राखी बांधती नज़र आई।बारी बारी से बहने जेल में निरुद्ध भाईयों को राखी बांधी। जेल प्रशासन द्वारा जेल में प्रवेश के दौरान स्तिथ बरामदे पर बैठने की व्यवस्था की गई थी।इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गए। मौके पर चिकित्सा टीम भी मौजूद रही। वही रक्षाबन्धन के इस पावन पर्व पर बहने अपने भाईयों की कलाई में राखी बांध कर प्रसन्न नज़र आई।