बालोद। भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल बालोद की बैठक स्थानीय कबीर भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कृष्णकांत पवार पूर्व बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष यशवंत जैन ,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष यज्ञदत्त शर्मा ,जिला महामंत्री चेमन देशमुख, जिला मंत्री अमित चोपड़ा ,अम्बिका यादव कमलेश सोनी, सुरेश निर्मलकर विशेष रुप से उपस्थित रहे। बैठक में राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्त्व के आह्वान पर आगामी कार्यक्रमो की रूप रेखा बनाई गई जिसमें 11 अगस्त से 13 अगस्त तक तिरंगा यात्रा पूरे वार्ड में निकालने एवं हर घर तिरंगा ध्वज लगाने की तैयारी तथा 14 अगस्त को देश के महापुरुषों एवं शहीद सेनानियों के प्रतिमा के आसपास साफ सफाई एवं माल्यार्पण तथा विभाजन की त्रासदी को जन जन तक ले जाने और लोगो को विभाजन में हुए लोगो की शहादत और देश को हुए नुकसान की जानकारी दी जाएगी तथा वहीं मौन जुलूस निकालकर देश की आजादी में अपने प्राणों को न्योछावर करने वालो को शहीद स्मारक के निकट मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी इन सभी कार्यक्रमो को लेकर आयोजन की सफलता हेतु समिति बनाई गई तथा कार्य का विभाजन किया गया वहीं वक्ताओं ने हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा में देश के तिरंगा झंडा के सम्मान को ध्यान में रखकर ही झंडा लगाने की सभी कार्यकर्ताओं से अपील की तथा हर आयोजन में देशभक्ति और अनुशासन का पालन करने की भी बात कही।
इस बैठक में प्रमुख रूप से शहर महामंत्री संतोष कौशिक नरेंद्र सोनवानी जिला कार्यालय प्रभारी लोकेश श्रीवास्तव हितेश्वरी कौशिक पार्षद राजू पटेल सरोजनी डोमेन्द्र साहू लेखन साहिरो पूर्व पार्षद दीपक देवांगन सुनीता मनहर रौनक कत्याल राहुल साहू कमल बजाज राकेश बाफना अजय जैन मनोज चांडक टिकेंद्र देवांगन आनन्द ढीमर रिंकू शर्मा मनीष माधवानी जीतू निर्मलकर गणेश राम साव विनीता मरकाम कैलाश बिसाई राजेन्द्र कानेकर छवि सर्वा नूपुर सोनवानी प्राची ललवानी मोना टुवानी काजल सोनी शशिकांत साहू कमलेश गौतम चिंताराम साहू दुष्यंत मनहर हरीश दुबे शेखर यादव दयाल बघेल पिंटू सारथी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।