बालोद। जिलेवासियों को ठगी से बचाने के लिए पुलिस विभाग के द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी लोग धोखाधड़ी के शिकार हो रहे है। इसके बाद भी लगातार धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहा है, जिससे लोगों के खुन-पसीने के पैसे को ठगबाज आसानी से अपने खाते में ट्रांसफर कर ले रहे हैं, हालांकि पुलिस द्वारा लगातार इस तरह के ठगबाजों पर नजर बनाए हुए हैं, जिससे कई मामले में आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। ऐसे में देखा जाए तो विगत 02 साल 7 माह में जिले में धोखाधड़ी के कुल 77 मामले सामने आए है। जिसमें से अब तक 44 मामले में कार्रवाई हुई है जिसमें 63 ठग को गिरफ्तार भी किया व 37 मामले ऐसे है जिसने अभी कार्रवाई लंबित है। पुलिस विभाग से मिले आंकड़े के मुताबिक सबसे ज्यादा ठगी के मामले साइबर क्राइम के आ रहे है। कुछ ऐसे मामले आए है जिसने अपने आप को रेलवे का अधिकारी, मंत्रालय में अधिकारियों ऊँची पहुंच बताकर व मंत्री तथा बड़े नेताओं से जान पहचान होने की बात कहकर ठगी कर रहे है। इसके अलावा साइबर ठगी के जरिए लोगों को ठगा जा रहा है। पर सबसे बड़ी चिंता का कारण यह है पुलिस विभाग द्वारा लगातार जागरूकता अभियान के बाद भी लोग जागरूक नही हो रहे है। और ठगी के शिकार हो रहे है।
02 साल 7 माह में जिले में धोखाधड़ी के 77 मामले आए सामने
पुलिस विभाग के आंकड़े की बात करें तो बीते दो साल 7 माह में जिले में धोखाधड़ी के कुल 77 मामले सामने आए है।जिसमें से अब तक 44 मामले में कार्रवाई हुई है जिसमें 63 ठग को गिरफ्तार भी किया व 37 मामले ऐसे है जिसने अभी कार्रवाई लंबित है। अभी कई लोग ऐसे हैं, जो पीडि़त होकर भी राशि वापस नहीं मिलने की डर से शिकायत नहीं कर रहे हैं।वहीं लगातार आ रहे धोखाधड़ी के मामले को देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा लोगों को अलर्ट कर यह भी अपील कर रही है किसी भी प्रकार के झांसे में न आए न ही किसी लालच में आए, ठगी करने वालों से सावधान रहे।अगर कोई आपके साथ धोखाधड़ी करने के फिराक में हो या फिर कर लिया हो तो तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दे, क्योंकी जिले में भी ठग सक्रिय है।
साल 2024 के सात माह में ही आ चुके है 25 मामले 13 ठग हो चुके है गिरफ्तार
जिले में इस साल 2024 में जनवरी माह से जुलाई माह तक के आंकड़े की बात करें तो इन 7 माह में साइबर ठगी व धोखधड़ी के कुल 25 मामले सामने आ चुके है।
वहीं 25 में से 8 धोखाधड़ी के मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। व कुछ मामले अभी लंबित है जिस पर जाँच व ठग की तलाश चल रही है।
रेलवे का अधिकारी बताकर की 12 लाख की ठगी
अप्रैल माह में गुरुर थाने में ग्राम खूँदनी के एक युवक से तीन ठगों ने रेलवे में टिकिट कलेक्टर के पद पर नौकरी लगाने की बात कहकर 12 लाख रुपए की ठगी कर दी।
यहां इन ठगों ने अपने आपको रेलवे के अधिकारी व अन्य अधिकारियों से पहुंच बताकर ठगी की है।
—
मुख्यमंत्री व बीएसपी अधिकारियों से बताई पहचान
साल 2020 में जिले के डौंडीलोहारा थाना अंतर्गत राजेश साहू से भिलाई सेक्टर 6 निवासी दो ठगो ने मुख्यमंत्री व बीएसपी के अधिकारी से पहुंच बताकर बीएसपी में नौकरी लगाने के नाम पर 40-40 हजार रुपए ठग लिए। इसके अलावा दर्जनभर से अधिक लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया।
हाल ही में पुलिस ने गोंदिया महाराष्ट्र से नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। इन्होने अपने दो अन्य साथियो के साथ मिलकर तीन बेरोजगारों से 43 लाख 50 हजार रुपए की ठगी कर ली थी।