प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


*भारतीय युवा कांग्रेस का 64 वां स्थापना दिवस बालोद और दल्ली राजहरा में मनाया गया*

बालोद।शुक्रवार को भारतीय युवा कांग्रेस का 64 वां स्थापना दिवस बालोद और दल्ली राजहरा में मनाया गया। इस दौरान संजारी बालोद की विधायक संगीता सिन्हा व युवा कांग्रेस के पदाधिकारियो ने हसदेव अरण्य के नाम पौधारोपण किया ।विधायक के साथ युवा कांग्रेसियों ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ युवा कांग्रेस के ध्वज का झंडावंदन कर राष्ट्रगान किया और देश को नफरत व महंगाई से बचाने के लिए शपथ ली। इसके साथ ही मिठाई वितरित कर स्थापना दिवस मनाया।युवा कांग्रेस के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने किया झंडावंदन।इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रसाश्निक महासचिव आदित्य दुबे ने कहा आज ही के दिन हमारे भारत देश में तीन महत्वपूर्ण कार्य हुए थे, जिसमें सबसे पहले तो आज ही के दिन महात्मा गांधी जी ने अंग्रेजों को खदेड़ने के लिए अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया था और आज ही के दिन युवा कांग्रेस की स्थापना भी हुए थी और आज ही के दिन विश्व आदिवासी दिवस के रूप में भी बनाया जाता है। आगे जिला महासचिव अंचल प्रकाश साहु ने यह कहा भारतीय युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस पर युवा कांग्रेस द्वारा भारत को नफरत व महंगाई से बचाने के लिए, एवम महिलाओ की रक्षा के साथ देश को अग्रणी राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के लिए हर लड़ाई लड़ने के लिए शपथ ली गई।इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष संदीप साहू, विधायक प्रतिनिधि कमलेश श्रीवास्तव, महामंत्री रोहित सागर, एनु साहु, मीडिया प्रभारी देवेद्र साहु, नपा उपाध्यक्ष अनिल यादव, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोहनिश पारकर, वैभव शर्मा, देवेंद्र साहू, फरहान खान, हिमांशु सोनी, प्रवीन साहु, फरांशु कत्याल, वरुण, सुनील मंडावी, सभी युवा कांग्रेस साथी शामिल थे।

 

दल्ली राजहरा में मनाया गया युवा काग्रेस का स्थापना दिवस

छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार , युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकडे के मार्गदर्शन पर दल्ली राजहरा शहर अध्यक्ष परितोष हंसपाल के नेतृत्व में युवा कांग्रेस व कांग्रेसजनों ने विश्व के सबसे बड़े युवा संगठन भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस का 64वां स्थापना दिवस मनाया गया ।जहां सर्वप्रथम उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर , ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर , विधायक प्रतिनिधि रत्ती राम कोसमा , मंडल अध्यक्ष विवेक मसीह , जिला सैयुक्त महासचिव विजय जोगदंड , झुग्गी झोपड़ी अध्यक्ष प्रदीप बबलू , अल्पसंख्यक अध्यक्ष रूबी अन्थोनी , ब्लॉक सचिव बसंत साहू , पार्षद रोशन पटेल , स्वप्निल तिवारी , विलियम भावरा , चंद्रप्रकाश बोरकर , किसान मोर्चा अध्यक्ष नोमेश रामटेके के द्वारा महात्मा गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण के पश्चात समस्त उपस्थित युवा कांग्रेसी आकाश सिंह , जसविंदर गिल , अदिभ भगत , अमित मंगर , निहाल , सुधीर , प्रशांत , मोनू , मयंक , ईशु , धीरज , बन्टी , साहिल , नीलधर , शिवम , ख़ूबलाल खरे , मोनू ठाकुर , लकी एवम अन्य साथियों के द्वारा त्याग , न्याय , शांति , सर्वधर्म समभाव , बीमारियों पर कुठाराघात , महिलाओं की रक्षा के साथ देश को अग्रणी राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को साकार करने की शपथग्रहण की ।कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकडे ने किया । इसके बाद उपस्थित समस्त जनों ने हसदेव अरण्य के नाम पौधारोपण किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!