प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


गुरुर कॉम्लेक्स विवाद के बाद जिले में सियासत हुई तेज…भाजपा के लगातार आरोपों के बाद विधायक ने पीसी में पर्चा निकालकर पूछी…ये कहां तक सही है…?

बालोद। गुरुर की प्रेरणा साहू द्वारा केस को वापस लेने और विनोद नेताम के साथ मारपीट करने के मामले पर जिले की राजनीति में भूचाल आ गया है।उक्त मामले को लेकर एक ओर भाजपा के नेताओं ने वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।वही गुरुर की प्रेरणा साहू द्वारा एफआईआर दर्ज वापस लेने के मामले पर गुरुवार को विधायक संगीता सिन्हा स्थानीय राजीव भवन में प्रेसवार्ता कर भाजपा के नेताओं द्वारा विधायक के दवाब पर केस दर्ज कराने वाले बयान का एक सिरे से खंडन किया है।विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि मेरे ऊपर एक आरोप लगा है की एक महिला को द्वाबपूर्वक एफ आई आर दर्ज किया है। इसी के खंडन के लिए प्रेसवार्ता बुलाई है।उन्होंने कहा कि बीते दिनों से यह बहुत चर्चा का विषय बना रहा की पुलिस थाना गुरुर में गई और प्रेरणा साहू का एफ आई आर दर्ज करवाया गया।संगीता सिन्हा ने कहा कि इसके लिए मुझे काफी संघर्ष करना पड़ा।थाने में सुबह साढ़े 11 बजे से बैठी रही।लेकिन एफ आई आर दर्ज नही हो रहा था।जिसके बाद शाम 5 बजे एफ आई आर दर्ज हुआ।जिसके बाद थाने से मैं निकली और प्रेरणा साहू भी निकली थी । प्रेरणा साहू मुझसे मिलने आई ओर कहा की मेरा एफ आई आर दर्ज नही हो रहा है।ओर पुलिस प्रशासन एफ आई आर दर्ज नही कर रही है।प्रेरणा साहू ने बताया कि 14 जुलाई को ऑन लाइन एफ आई आर दर्ज कराने थाने गई थी।लेकिन एफ आई आर दर्ज नही हुआ।फिर 19 जुलाई को लिखित में एफ आई आर दर्ज कराने गई थी उसके बाद भी एफ आई आर दर्ज नही हुआ। विधायक संगीता सिन्हा ने कहा की मेरे पास प्रेरणा साहू आई थी। मैं एक जनप्रतिनिधि हु मेरा फर्ज है की कोई व्यक्ति मेरे पास आता है तो उसका सहयोग करना है ।जिसके बाद प्रेरणा साहू को लेकर गुरुर थाने गई थी।इस दौरान मेरा प्रयास रहा की एफ आई आर दर्ज हो ओर उसने सफल रहे ।उसके बाद मैं अपने धर चली गई ओर प्रेरणा साहू अपने धर चली गई।

सोमवार की सुबह जब उठे तो पता चला की प्रेरणा साहू अपना केस वापस ले लिया।भाजपा के लोगो ने मेरे द्वारा दबावपूर्वक केस दर्ज करने का आरोप लगा रहे है।भाजपा वाले इस पर राजनीति कर रहे है।संगीता सिन्हा ने कहा की प्रेरणा साहू को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होती तो 5 घंटे थाने में बैठी रही बहुत अच्छे ढंग से थाने में एफ आई आर दर्ज कराई और इसके लिए मुझे धन्यवाद दिया।लेकिन उस रात को क्या हुआ मुझे नही पता ? लोगो से पता चला की प्रेरणा साहू के घर कोई व्यक्ति गया था और दबावपूर्वक बात किया ।रात भर में प्रेरणा साहू के मन में क्या परिवर्तन हुआ और सुबह प्रेरणा साहू अपना केस वापस ले लिया।

शराब के नशे में युवक खुद पहुंचा था विधायक कार्यालय

विधायक ने विनोद नेताम नामक युवक के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर कहा कि यह हमेशा अभद व्यवहार करता है। विनोद नेताम ने महिला जनप्रतिनिधि के बारे में अपशब्द बोला है। विनोद नेताम को किसी ने नहीं मारा। वह शराब के नशे में विधायक कार्यालय पहुंचा था। गाली-गलौज कर रहा था, जिसे धक्का देकर बाहर निकाला गया। उसके बाद यह सीधे थाना पहुंचा और विधायक कार्यालय में मारपीट व अपहरण करने का आरोप लगाया। उसके खिलाफ गांवों में सरपंचों से वसूली करने की लगातार शिकायतें हैं। वह अपने पूरे कपड़ा निकाल कर तमाशा भी करता है। वही प्रेसवार्ता के दौरान विधायक ने विनोद नेताम द्वारा एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म किए गए पोस्ट की कॉपी को सार्वजनिक करते हुए पूछे आप सभी भी पत्रकार है किसी महिला के खिलाफ ऐसे अश्लील अपत्तिजनक शब्दो प्रयोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर करना कहां तक सही है और यह घटना किसी एक दिन की नही कुछ माह पहले एक पंचायत के सामने भी नशे की हालत में नग्न अवस्था में बैठने का वीडियो भी आया था वही विधायक सिन्हा बोले आप सभी भी पत्रकार है आज तक किसी पत्रकार द्वारा ऐसी किसी कृत्य किए जाने का कभी कोई मामला नहीं आया लेकिन सिर्फ उसी व्यक्ति का हमेशा ऐसे कृत्य क्यों सामने आता है। विधायक बोले आप लोगो को मालूम होगा मैं हमेशा से पत्रकारों का पूरा सम्मान करती हूं ।

पूर्व विधायक की गुंडागर्दी से बालोद शर्मसार _ राकेश यादव

वही इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने कांग्रेस के पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा पर आरोप लगाते कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां पर सबको शांति पूर्वक अपनी बात रखने का अधिकार है। पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा द्वारा कानून व्यवस्था को धता बताकर अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है जिसका ताजा उदाहरण परसुली गुरुर निवासी विनोद नेताम के साथ की गई मारपीट की घटना है। पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने मारपीट में गंभीर रुप से घायल विनोद नेताम के जल्द स्वस्थ होने को लेकर भगवान से प्रार्थना की। राकेश यादव ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व विधायक द्वारा अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति के साथ मारपीट एवं गाली गलौच की गई जो कि कांग्रेस नेताओं के आदिवासी विरोधी चेहरे एवं मानसिक दिवालियेपन का परिचायक है। उन्हेांने कहा कि पूर्व विधायक अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं इसीलिए आम जनता एवं आदिवासी समाज के लोगों के साथ मारपीट एवं अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।

जाने क्या है मामला:

गौरतलब हो कि ग्राम परसुली गुरूर निवासी एवं एक निजी वेब चैनल के पत्रकार विनोद नेताम की रिपोर्ट पर पुर्व विधायक भैयाराम सिन्हा और अन्य लोगों के खिलाफ गुरुर थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। एफआईआर के मुताबिक संजारी बालोद विधानसभा के पूर्व विधायक भैंयाराम सिन्हा के द्वारा विनोद नेताम को जान से मारने की धमकी गाली गलौच और जानलेवा हमला किया गया है।

भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू ने घटना की कड़ी निंदा की

जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू ने कहा संजारी बालोद के विधायक एवं पूर्व विधायक के शह पर हो रहे अवैधानिक कृतियो एवं पूर्व विधायक के द्वारा दबंगई एवं गुंडागर्दी की घोर निंदा करते हुए कहा कि गुरुर में हो रहे हाल की घटनाक्रम जारी वीडियो फुटेज से स्पष्ट है कि शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण के लिए एक समूह को उक्सा कर अवैधानिक निर्माण करवाना हाई कोर्ट के आदेश पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से चल रहे निर्माण कार्य को गिराए जाने पर प्रशासनिक कार्यों में बाधा डालते हुए सरकारी अमले एवं न्यायपालिका के आदेश का पालन कर रहे कर्मचारियों को डराना धमकाना अभद्र शब्दों का प्रयोग एवं भीड़ को उकसाने का कार्य कांग्रेस पार्टी के वर्तमान विधायक संगीता सिन्हा एवं पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा ने किया है। जिसके फल स्वरुप स्थानी भाजपा पार्षद पर घर में हमला कर रास्ते मैं पटक कर अपमानित किया गया उक्त घटना के वीडियो फुटेज से लगता है कि इसमें एक बड़ी दुर्घटना महिला पार्षद के साथ हो सकती थी संभवत जान भी जा सकती थी वर्तमान विधायक एवं महिला जनप्रतिनिधि होकर भी दूसरी महिला जनप्रतिनिधि के प्रति ऐसी मनसा रखती हैं इस घटना के कुछ दिन बाद ही वर्तमान विधायक द्वारा हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए गुरुर थाने में महिला पार्षद कुंती सिन्हा के दामाद के ऊपर एक महिला द्वारा छेड़छाड़ का झूठा एफ आई आर दर्ज करने दिन भर गुरुर थाने में दबाव डाला गया किंतु एक-दो दिन में ही छेड़छाड़ की आवेदक उक्त महिला द्वारा कोर्ट में जाकर विधायक के बहकावे एवं दबाव में दर्ज एफ आई आर को वापस लेना विधायक के कृतियों की पोल खोल दिया है इन सब घटनाक्रम की खींच में वर्तमान विधायक पति एवं पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा द्वारा एक पत्रकार को इस घटना क्रम को कलमबद्ध करने के लिए उसे चाय की दुकान से उनके लोगों ने जबरदस्ती गाड़ी में बैठ कर भैया राम के कार्यालय में ले जाकर मारपीट किया गया पत्रकार को जान बचाने में थाने मे जाकर शरण लेनी पड़ी डॉक्टरी मुलाइजे के लिए अस्पताल में जाने पर पुनः उनके लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी डराना धमकाना हाथापाई करते हुए उनके शर्ट को फाड़ दिया गया ऐसे कृत्य गुंडागर्दी व दबंगई एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं जिम्मेदार जनप्रतिनिधि के लिए शर्मनाक है पवन साहू ने आगे कहा कि ऐसी जनप्रतिनिधि द्वारा इन कृतियों से केवल गुरुर ही नहीं बल्कि बालोद विधानसभा शर्मसार हुआ है एक जिम्मेदार नागरिक एवं भाजपा के कार्यकर्ता होने की नाते में इनकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!