प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


महिलाओ के स्वाभिमान सम्मान और उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का काम कर रही छग सरकार..कुसुम

 

बालोंद – महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुसुम शर्मा ने कहा कि महतारी वंदन योजना के तहत गुरुवार को महिलाओं के खातों में छठवीं किश्त के 653 करोड़ 84 लाख की राशि डाली गई मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने यह राशि जगदलपुर महिलाओं के खातो में ट्रान्सफर की उन्होंने लाभान्वित महिलाओं को माँ को समर्पित एक पेड़ माँ के नाम से पौधारोपण करने का आव्हान किया कुसुम शर्मा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते कहा कि माताओं बहनो के स्वाभिमान सम्मान और उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का लक्ष्य लेकर हमारी विष्णु देव सरकार काम कर रही है मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन से जनता की गारंटी पूरी हो रही है उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं को एक जन धन खाता उज्ज्वला योजना से सिलेंडर के साथ महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाकर उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया है कांग्रेस सरकार ने बंद कर दी थी दोनो योजनाएँ अब विष्णुदेव सरकार उसे शुरुआत कर रही है बेटियों को बढ़ावा देने के लिए सररवती साइकिल योजना देने की और तेंदू पत्ता संग ग्राहकों को फिर से चरण पादुका देने जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!