बालोद। कुसुमकसा ग्राम पंचायत को जनपद सदस्य संजय बैंस ने अपने जनपद निधि से सुखा गीला कचरा रखने के लिए 50 नग स्टेंड सहित डस्टबीन वितरण किया इस अवसर पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मंडाले प्रोग्राम अधिकारी वर्मा जी सब इंजीनियर रामटेके जी उपस्थित रहे कार्यक्रम में सरपंच शिव राम सिंदरामे ने बताया की हमारे ग्राम पंचायत के सभी चौक सहित स्कूल हासपीटल आगनवाड़ी में इस डस्ट बीन को लगाया जाएगा हमारे जनपद सदस्य संजय बैंस स्वच्छ ग्राम की दिशा में एक कदम गांव को स्वच्छ रखने की पहल की है जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मांडाले ने कहा की मेरे जनपद पंचायत में इतने सारे डस्टबीन वितरण करने वाले पहले जनपद सदस्य बैंस है उनके सभी कार्य प्रांशनीय रहते है इस डस्ट बीन को सभी सरकारी जगह के साथ गांव के मुख्य चौक पर लगाया जाएगा और हमारी स्वच्छता बहने इस डस्टबीन से कचरा निकाल कर इस साफ सफाई करेंगे गांव को स्वच्छ बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीण जनों को भी अपनी सहभागिता निभाना पड़ेगा तभी स्वच्छ गांव की परिकल्पना होगी जिसे एक कदम हमारे जनपद सदस्य संजय बैंस अपने निधि से राशि देकर एक कदम आगे बड़ाया है मैं उन्हे बहुत बहुत बधाई देता हु जनपद सदस्य संजय बैंस ने कहा कि हमारे गांव की स्वच्छता बहने घर घर जाकर कचरा इक्कठा करते है कई घरों में सुबह से साफ सफाई कर कचरा फेकने की दिक्कत भी होती है इसलिए मैंने कुसुमकसा के सभी चौक पर डस्टबीन लगाने का मन बनाया जगह जगह पर लोग कचरा फेक देते है जो की अब ये कचरा डस्टबीन में डलेगा तो पारा मोहल्ले के साथ गांव भी स्वच्छ होगा और हम सभी स्वच्छ गांव की परिकल्पना हो पाएगी जिसे समस्त ग्रामीण जनों को भी साथ देने की जरूरत होगी कोई भी जनप्रतिनिधि अकेला कुछ नहीं कर सकता इस कार्यक्रम में उप सरपंच दीपक यादव, नितिन जैन खेमीन निर्मलकर, आसमा बेगम , इंद्राणी धनकर, साहिस्ता बेगम नेम सिंग, संतोष जैन ,पुष्पजीत बैंस ,रमेश जगनायक, शशि यूके जगन्नाथ सिवाना, राजू सिन्हा और सभी विभाग प्रमुख शिक्षक गण स्वास्थ विभाग पटवारी के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।