बालोद । राज्य के नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव के आह्वान पर प्रदेश के सभी निकाय क्षेत्रो में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे आज बालोद नगर पालिका अंतर्गत वार्ड क्रमांक 04 एवं 05 हेतु गांधी भवन में शिविर लगाया गया। जहां वार्ड के नागरिकों ने विभिन्न समस्याओं और बुधवारी बाजार के व्यवस्थापन को लेकर आवेदन दिया गया।बाजार क्षेत्र में वाटर एटीएम स्थापना बाजार के सड़को को टॉप कोड या मरम्मत संधारण कर सड़को में हुए बड़े बड़े गड्ढों से लोगो को निजात दिलाने बजार क्षेत्र में लगे हाई मास्क सोलर लाइट में बन्द लाइट को ठीक करवाने बुधवार और रविवार के दिन बाजारक्षेत्र में किसी निश्चित स्थान पर दो कचरा गाड़ी छोटा हाथी बाजार क्षेत्र में खड़े करने ताकि सब्जी बेचने वालों द्वारा सड़े गले अवशेष को गाड़ी में ही फेंकने की सुविधा ही नवनिर्मित गांधी भवन मंच में स्टील रेलिंग कार्य करवाने ताकि मवेशियों द्वारा वहां किये जाने वाले गंदगी से छुटकारा दिलाने वार्ड 04 एवं 05 के नालियों की नियमित साफ सफाई व्यायाम शाला परिषर में सार्वजनिक प्रसाधन कक्ष की साफ सफाई एवं सब्जी मंडी के निकट बने सुलभ शौचालय को अतिशीघ्र प्रारम्भ करवाने बाजार क्षेत्र में प्रकाश की सुव्यवस्था जैसे ज्वलन्त मुद्दों पर आज जनसमस्या निवारण शिविर में आवेदन दिया गया इस अवसर पर पूर्व एल्डरमेन विनोद जैन पूर्व पार्षद दीपक देवांगन शेखर यादव हरीश दुबे प्रमोद साहू आदि उपस्थित थे।
- Home
- *नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव के आह्वान पर प्रदेश के सभी निकाय क्षेत्रो सहित बालोद नगर पालिका अंतर्गत गांधी भवन में लगाया गया जन समस्या निवारण शिविर*