बालोद। जिले के गुण्डरदेही नगर में पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद है। जिसके चलते नगर में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। घटना को अंजाम देने के बाद चोर आसानी से निकल भागते है लेकिन पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। पिछले एक महीने से चोरी की वारदातें बढ़ी हैं। नगर में अनेक स्थानों पर चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस किसी भी घटना से पर्दा उठाने में नाकाम ही रही है। पिछले एक माह में कई घरों, दुकानों में चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते यहां वारदातें बढ़ रही हैं। साथ ही पुलिस रात को गश्त के नाम पर खानापूर्ति कर रही है। पुलिस की सक्रियता बढ़ती है, तो आए दिन नगर में वारदातों को अंजाम दे रहे चोरों को आसानी से पकड़ा जा सकता है। शुक्रवार रात को गुंडरदेही के तीन दुकानों में चोरी की वारदात हुई है। नगर के धमतरी चौक में स्थित सोनी ज्वेलर्स में तीसरी मंजिल के लोहे की खिड़की को काट कर सोने चांदी की जेवरात व नगदी 04 हजार सहित 10 लाख 98 हजार 200 रूपये की चोरी कर घटना को अंजाम दिया। वही सोनी ज्वेलर्स के बगल में गणेश मेडिकल और हिरवानी मोबाइल में भी चोरी हुई है। गुंडरदेही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। पुलिस की डॉग घटना स्थल से लेकर धमतरी चौक से होते हुए अर्जुदा चौक तक गया। जानकारी के अनुसार दुकान के कैमरे में 1 अज्ञात चोर पटके से मुंह बंध कर घुसा नजर आ रहा है, जो सामानों को ढूंढते हुए दिखाई दे रहा है। चोर नीली कलर की शर्ट और ब्लैक कलर का पेंट पहने दिखाई दे रहा है। दुकान के अंदर सोने और चांदी की लाकर अलग अलग है।
सोनी ज्वेलर्स से 10 लाख 98 हजार रुपए का सोने चांदी की जेवरात सहित नगदी की हुई चोरी
सोहन सोनी ने पुलिस को बताया की धमतरी चौक गुण्डरदेही में सोनी ज्वेलर्स के नाम से दुकान संचालित है मेरा लडका प्रवीण सोनी के नाम से सोनी ज्वेलर्स के नाम से बिल तैयार करते है मेरा लडका प्रवीण सोनी ही दुकान का देखभाल करता है । 26 जुलाई को शाम करीबन 07.30 बजे अपना ज्वेलरी दुकान को अपने छोटा लडका तुषार सोनी व काम करने वाले स्टाफ गुलशन साहू निवासी ईरागुडा के साथ बंद कर अपने घर चला गया था रोज की तरह 27 जुलाई को सुबह 10.00 बजे मेरा स्टाफ गुलशन साहू व हीना यादव निवासी हटरी गुण्डरदेही के साथ दुकान खोलने आये तो सामने शटर खोलकर देखा तो समान इधर उधर बिखरा पडा था तब गुलशन साहू ने मेरा लडका प्रवीण सोनी को फोन कर बताये उस समय प्रवीण के साथ में उसी समय मैं दुकान जाने के तैयार हो रहा था तब प्रवीण मुझे बताये कि दुकान के अंदर लाकर वाले कमरे का चैनल गेट खुला व चैनल गेट में लगे तीनों ताला के कुंदा को काटकर नीचे जमीन पडा है बताने पर आकर देखा तो समान बिखरा हुआ पडा और चैनल गेट खुला हुआ था उपर जाकर देखा तो छत तीसरी मंजिल की खिडकी का ग्रिल को काट कर अंदर प्रवेश किया है। दुकान के अंदर डिस्प्ले , लाकर रूम और गल्ले में रखे चांदी का वजन 18900 ग्राम कीमत 7 लाख 55 हजार 800 रूपये एवं सोना कुल वजन 94 ग्राम कीमत 3 लाख 38 हजार 400 रूपये व नगदी रकम 4 हजार सहित 10 लाख 98 हजार 200 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।
हिरवानी मोबाइल दुकान से 4500 रुपए की नगदी चोरी
मिलिंद कुमार हिरवानी ने पुलिस को बताया की मेरा दुकान गुण्डरदेही धमतरी चौक के पास हिरवानी मोबाईल दुकान के नाम से संचालित है । 26 जुलाई को दुकान का शटर बंद गल्ले में नगदी 4500 रूपये को रखकर रात्रि 09. बजे घर चला गया। दूसरे दिन 27 जुलाई को सुबह 10 बजे दुकान खोलने आया तो दुकान का ताला खोलकर अंदर जाकर देखा तो गल्ला का लाक टुटा हुआ था गल्ला के अंदर रखे नगदी 4500 रूपये को कोई अज्ञात चोर छत के खिडकी तोडकर दुकान में प्रवेश कर चोरी कर ले गया है।