
बालोद । रिमझिम बारिश के बीच बालोद जिले के बेरोजगार युवाओं के द्वारा कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन किया। राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न पदों के लिए सीधी भर्ती निकाली गई थी। जिसे रद्द करने की मांग को लेकर जिले के बेरोजगार युवक युवतियां द्वारा कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। सभी युवा बेरोजगारो द्वारा हाथो में बैनर लेकर प्रदर्शन किया गया।
वही प्रशासन के साथ हुई बैठक के बाद प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांग पत्र एसडीएम को सौपा। प्रदर्शनकारियों के अनुसार प्रशासन द्वारा मामले की जांच किए जाने के आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है। वही प्रदर्शनकारियों ने बताया की राजस्व प्रबंधन विभाग की सीधी भर्ती को लेकर आज हम लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया हम लोगों के द्वारा कई आपत्तियां दर्ज कराई गई जिसे डिप्टी कलेक्टर मैडम द्वारा दर्ज कर लिया गया है और हम लोगो को आश्वासन देते हुवे बताया की ये लास्ट वेरिफिकेशन नही है इसके बाद और भी वेरिफिकेशन होना है ।इसके बाद उन्होंने बताया की यदि उनकी मांगों पर अमल नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में और भी उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।