प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


Video:- एक्शन मोड पर डिप्टी सीएम,तहसीलदार और टी आई को निलंबित करने दिए निर्देश…उपमुख्यमंत्री के दौरे की विस्तृत खबर पढ़े प्रदेशरुचि पर

बालोद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और बालोद जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा आज बालोद पहुचे.प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद विजय शर्मा का यह पहला बालोद जिला दौरा है..प्रभारी मंत्री विजय शर्मा सबसे पहले भाजपा जिला कार्यालय पहुचे… जहां भाजपाईयों ने जिलाध्यक्ष पवन साहू की अगुवाई में विजय शर्मा का जोरदार गर्मजोशी से स्वागत किया…. विजय शर्मा ने यहां कार्यकर्ताओ की बैठक ली और आगामी निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर टिप्स भी दिए..उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की बनाई सरकार है..

वही .प्रभारी मंत्री ने एक-एक कार्यकर्ताओं की समस्याओं ,कार्यों को सुना एवं जन भावनाओं के रूप जिले में व्याप्त समस्याओं से अवगत हुए कार्यकर्ताओं द्वारा कुछ शासकीय कर्मचारियों के दुर्व्यवहार, स्कूलों में शिक्षक की कमी, भ्रष्टाचार मे लिप्त कर्मचारियों, अधिकारियों की शिकायत सहित धर्मांतरण ,सड़क पानी सहित अन्य जन समस्याओं से अवगत हुए बैठक के पश्चात जिले के प्रमुख भाजपा नेताओं के साथ सभी आवेदनों पर चर्चा करते हुए निराकरण के लिए लिखा

बैठक मे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की असली शक्ति बूथ में चिट बांटने वाले से लेकर बुथ का हमारा कार्यकर्ता है जिनकी ताकत से हम जनता से किए वादों को पूरा करते जा रहे हैं कम समय में भाजपा की विष्णु देव सरकार जनता के विश्वास पर पूर्ण रूप से खरा उतरी है इस विश्वास को चिरस्थाई बने हम सब कार्यकर्ताओं को सामूहिक रूप से परिश्रम करना है हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं आवेदक नहीं निराकरण के लिए काम करेंगे यह सरकार जनता एवं कार्यकर्ताओं की बनाई सरकार है जनता एवं कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा खड़ी है

तहसीलदार और टी आई निलंबित

भाजपा कार्यालय में बैठक के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचे….जहां पर जिले के कलेक्टर और एसपी ने स्वागत किया…जिसके बाद उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अधिकारियो के साथ बैठक किए…जहां पर डीसीएम विजय शर्मा ने करीब 2 घटे तक अधिकारियो के साथ बैठक किए….तथा जिले में चल रहे विकाश कार्यों तथा शासन के योजनाओ के क्रियान्वयन की जानकारी लिए…वही इस बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा मीडिया से रूबरू होकर बताए कि इस बैठक में उन्हें कई शिकायते मिली …

वही इस बैठक में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कार्य में।लापरवाही बरतने वाले गुरुर थाना प्रभारी तथा देवरी क्षेत्र के तहसीलदार को निलंबित करने के निर्देश दिए..प्रभारी मंत्री बनने के बाद हुई पहली बैठक में ही उपमुख्यमंत्री सख्त दिखे…वही अधिकारियो को साफ निर्देश दिए की शासन के किसी भी कामों में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी..तथा आम लोगो से जुड़े कार्य में लापरवाही बरतने वाले किसी भी अधिकारियो को बख्शा नहीं जाएगा…मंत्री के सख्त तेवर से जिले के प्रशासन अमला में हड़कंप मचा हुआ है

उप मुख्यमंत्री ने किया कलेक्टोरेट परिसर में वृक्षारोपण

उपमुख्यमंत्री ने बालोद जिले के प्रवास के दौरान संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में नीम के पौधे का रोपण किया। इस अवसर पर कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल, पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यापालन अधिकारी डॉ संजय कन्नोजे, अपर कलेक्टर चन्द्रकान्त कौशिक, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि पवन साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि एंव अधिकारी कर्मचारिगण उपस्थित थे।


वही उपमुख्यमंत्री अपने इस दौरे के अंत में बालोद जिले के डौंडीलोहारा ब्लाक के जामड़ी पाट धाम पहुंचे जहां पर उपमुख्यमंत्री ने पाटेश्वर धाम में सद्गुरु स्व. श्री राम जानकीदास जी महाराज के समाधि स्थल में पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने सद्गुरु स्व. श्री राम जानकीदास जी के शिष्य एवं पाटेश्वर धाम के संचालक संत श्री बालकदास के कक्ष में पहुँचकर उनसे मुलाकात की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने श्री बालकदास के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इसके पश्चात गृहमंत्री श्री शर्मा, संत श्री बालकदास एवं अन्य अतिथियों ने पाटेश्वर धाम के ऊपर मन्दिर से पैदल चलकर मन्दिर परिसर के निचले हिस्से में स्थित शिव मन्दिर में पहुँचकर भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की।

इसके पश्चात् गृह मंत्री श्री शर्मा, संत श्री बालकदास एवं अतिथियों ने ग्राम बड़े जूँगेरा में पहुँचकर ग्रामीणों के साथ बैठक की। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए गृह मंत्री श्री शर्मा ने ग्राम पंचायत के सरपंच एंव ग्रामीणों के सभी मांगो को पूरा करने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री से हाई स्कूल भवन, सामुदायिक भवन, पचरी निर्माण करने आदि की मांग की। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहयोग एवं आशीर्वाद से विष्णुदेव साय के रूप में आदिवासी नेता को राज्य की मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह आज देश के राष्ट्रपति जैसे सर्वोच्च पद पर आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू विराजमान है। इसके अलावा उड़ीसा राज्य के मुख्यमंत्री भी एक आदिवासी को बनाया गया है। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले केन्द्र सरकार एवं विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासी समाज सहित सभी वर्गों के सार्वंगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने पाटेश्वर धाम के निर्माण के उद्देश्यों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता एवं मानव कल्याण के लिए पाटेश्वर धाम की स्थापना की गई है। समारोह को संबोधित करते हुए संत श्री बालक दास ने पाटेश्वर धाम के उद्देश्यों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने आम जनता को इस पूनीत कार्य में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की।

उपमुख्यमंत्री के दौरे की पूरी खबर देखे  प्रदेशरुचि यूट्यूब चैनल पर..जिले व देश प्रदेश की खबरों को देखने हमारे चैनल को सब्सक्राइब करे

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!