बालोद।जिला मुख्यालय के गंजपारा में स्थित महेश्वरी भवन में सोमवार को संचालनालय आयुष विभाग छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में जिला आयुर्वेद विभाग के निर्देशन में पांच दिवसीय नि:शुल्क योग प्रशिक्षण एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर का शुभांरभ किया गया है, जिसमें समस्त आमजन के लिए निशुल्क योग प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य समस्याओं से निजात पाने हेतु चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा।इस शिविर में वात रोग मधुमेह उच्च रक्तचाप मोटापा साइटिका स्त्री रोग , मुहासे, मुंह से संबंधी रोग, नसों एवं जोड़ों से संबंधित समस्याओं सीर दर्द, कमर दर्द आदि समस्याओं का योगाभ्यास के जरिए इलाज किया जाएगा।उक्त शिविर में बच्चों वृद्ध स्त्री पुरुष महिलाएं सभी योग प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं यह शिविर पूर्णता निशुल्क एवं स्वास्थ्यवर्धक शिविर है।
उक्त शिविर का शुभारंभ सोमवार को प्रातः 6:00 बजे से स्थानीय संस्था प्रमुख द्वारा किया गया ।शिविर में प्रमुख रूप से हरेश दास प्रिंसिपल सेंट कबीर इंग्लिश मीडियम स्कूल बालोद, योगेश्वर साहू प्रोफेसर शासकीय शास.कमला मांझी महाविद्यालय डौंडी , समाज सेवक तरूण राठी ,अधिवक्ता पंकज सिंह ठाकुर ,अधिवक्ता विनय सोनी, श्रीमती बीना बघेल श्रीमती चित्ररेखा चंद्राकर, संजीव वाधवानी ,सतीश यादव श्रीमती श्रद्धा यादव, श्रीमती प्रीति यादव श्रीमती भारती गोरे एवं अन्य योग प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।
उक्त कार्यक्रम की प्रशिक्षण अधिकारी डॉक्टर पुष्पांजलि ठाकुर द्वारा योग अभ्यास कराया एवं चिकित्सा परामर्श की उपलब्ध कराया।कार्यक्रम का समापन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दसवें सोपान के रूप में 21 जून को किया जाएगा।