
बालोद। बालोद जिला के विकास को लेकर व डेमो ट्रेन को ताडोकी से रायपुर सुबह 7 बजे से एवं दल्लीराजहरा से दुर्ग को प्रतिदिन सुबह 7 बजे से चलाये जाने और दोहरे रेल लाईन का निर्माण विद्युतीकरण के साथ करने की मांग को लेकर बालोद के नागरिकों ने केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व सांसद भोजराम नाग को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया की दल्लीराजहरा से कच्चा लोहा भिलाई इस्पात संयंत्र जिला दुर्ग में ले जाकर विश्व प्रसिद्ध लोहा की सबसे लंबी रेल पात 130 कि मी. का उत्पादन करने वाला जिला बालोद विकास में पीछे है।
डेमो ट्रेन 02 फेरे के साथ ताडोकी से रायपुर जाने वाली लोकल को किया गया है उसे पुन प्रारम किया जाए क्योंकि बसों में भीड़ अधिक दिखाई दे रही है। पैसेंजर को बसों में खड़े होकर यात्रा करना पड़ रहा है। रायपुर से सुबह 7 बजे एवं संध्या 7 बजे रायपुर से ताडोकी तक प्रारंभ किया जाए। दल्लीराजहरा जिला बालोद से विगत 60 वर्षों से कच्चा लोहा भिलाई इस्पात संयत्र भेजा जा रहा है। विश्व प्रसिद्ध रेल पात 130 मीटर का निर्माण किया जा रहा है। ताडोकी, भानुप्रतापपुर से रायपुर तक रेल पैसेंजर गाड़ी प्रतिदिन दो गाड़ी सुबह 5 व 6 बजे से चलाया जाए। रायपुर से 6 बजे शाम प्रारम करके भानुप्रतापपुर, ताडोकी तक सात दिन चलायी जाए। अरबों रूपये की आय देने वाला दल्लीराजहरा आज विकास में पीछे है। दोहरे लाईन विद्युतीकरण के साथ करने से आय में वृद्धि होगी एवं भानुपव्रतापपुर से चंद्रपुर तक रेल्वे लाईन सर्वे कर तत्काल प्रारंभ किया जाए। पैसेंजर रेल में नागरिकों को खड़े होने की जगह नहीं मिलती। रेक पाईंट प्रारंभ किया गया है परंतु नागरिकों की सुविधा का ध्यान नहीं गया है। दल्लीराजहरा से दुर्ग तक चलने वाली डेमो रेल को प्रतिदिन चलाया जाए। हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। पाऊंवारा, सिकोसा मैसबोड़ में एक ही लाइन है।दुर्ग से चलने वाली अंबिकापुर पुरी, संपर्क क्रांति, अमरकंटक, जयपुर, सारनाथ, बेतवा, गोरखपुर रेलगाडी को दल्लीराजहरा से दोहरे रेल लाईन निर्माण करके चलायी जाए। उपरोक्त बिंदुओं को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल दोहरे लाईन विद्युतीकरण के साथ दुर्ग से दल्लीराजहरा, भानुप्रतापपुर तक किया जाए। ज्ञापन सौंपने वाले में प्रमुख रूप से मधुकान्त यदु जयराम निर्मलकर, नरेश गौतम, मोतीलाल चन्द्राकर, मंथीर भण्डारी, उमानाथ मानकर, सुदीप साहू रामशरण देशमुख, राजेश यादव, जोगेन्द्र योगी, भुवन साहू बेदलाल पटेल, उभयलाल देशमुख, पवन यादव, चेतन यादव, अशोक साहू राजेन्द्र कटेन्द्र, एन.के. यादव, एल. एस. रावटे, दशरथ साहू, कमलेश साहू, अनिल साहू, दिनेश बेलचंदन, कैलाश नन्द, राजेश हरमुख, जे.एल. नायक, एम.एल यादव, बी सी देशलहरे, विजय ठाकुर, एच. के. चन्दाकर, एस. आर. ठाकुर, आर एल गीटामे शामिल है।