प्रदेश रूचि

राज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देशअभिप्रेरणा ग्रुप का अभिनव पहल… हिन्दू नववर्ष में दीपमाला से सुशोभित हुआ माँ शीतला का पावन धामछग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा


अजब गजब…किसान की दो भैंस हुई गुम..थाने में दर्ज हुआ मामला..ढूंढने वाले के लिए भी किसान ने रखा नकद इनाम

धमतरी (पूनम शुक्ला)- यूं तो लोग इंसान के गुम हो जाने पर थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराते हैं… ताकि गुम व्यक्ति का पता लगाया जा सके…लेकिन छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले से अजब गजब मामला सामने आया है…जहां एक किसान ने अपनी पाली हुई दो भैंस के गुम होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है… सुनने में भले ही थोड़ी अजीबो गरीब घटना लगे लगेगी लेकिन यह बात बिल्कुल सत्य है।

धमतरी जिले के ग्राम कंडेल का एक ऐसा मामला सामने आया है. .जहां ढीमर पारा निवासी गिरधर राम साहू ने धमतरी जिले के अर्जुनी थाना में पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है..कि उसके घर पर पाली हुई 2 भैंस जो की गुम हो गई है… जिसे लगातार कई दिनों से गांव के आसपास खोजबीन किया जा रहा हैं..लेकिन भैंस का कुछ पता नहीं चला पा रहा.. किसान काफी चिंतित है क्योंकि किसान के खेती किसानी का समय आ गया है. .जिसको लेकर किसान आज थाना पहुंचा.. किसान ने बताया कि उसकी पाली हुई दो भैंस जो गुम हो गई है… गुम हुई भैंस का कलर काला और भुरा है.. जिसकी कीमत 70 हजार रुपए हैं… वही थाना में लिखित शिकायत दर्ज करने के बाद किसान कंडेल निवासी गिरधर साहू ने दोनो भैंस को खोज कर देने वाले व्यक्ति को 2000 इनाम भी रखा है.किसान गिरधर राम साहू और पत्नी ईश्वरी बाई साहू ने बताया कि भैंस को तलाब के किनारे चरने के लिए छोड़ गया था..लेकिन कई दिन हो गया है…भैंस वापस नहीं आया… जिसको लेकर रिपोर्ट भी दर्ज कराया गया है।
भैंस गुम होने की शिकायत किसान ने थाने में की है. . जो जिले मे लोगों के चर्चा का विषय बन गया है… अब देखना यह होगा कि किसान की भैंस को पुलिस कब तक ढूंढ पाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!