
धमतरी (पूनम शुक्ला)- यूं तो लोग इंसान के गुम हो जाने पर थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराते हैं… ताकि गुम व्यक्ति का पता लगाया जा सके…लेकिन छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले से अजब गजब मामला सामने आया है…जहां एक किसान ने अपनी पाली हुई दो भैंस के गुम होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है… सुनने में भले ही थोड़ी अजीबो गरीब घटना लगे लगेगी लेकिन यह बात बिल्कुल सत्य है।
धमतरी जिले के ग्राम कंडेल का एक ऐसा मामला सामने आया है. .जहां ढीमर पारा निवासी गिरधर राम साहू ने धमतरी जिले के अर्जुनी थाना में पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है..कि उसके घर पर पाली हुई 2 भैंस जो की गुम हो गई है… जिसे लगातार कई दिनों से गांव के आसपास खोजबीन किया जा रहा हैं..लेकिन भैंस का कुछ पता नहीं चला पा रहा.. किसान काफी चिंतित है क्योंकि किसान के खेती किसानी का समय आ गया है. .जिसको लेकर किसान आज थाना पहुंचा.. किसान ने बताया कि उसकी पाली हुई दो भैंस जो गुम हो गई है… गुम हुई भैंस का कलर काला और भुरा है.. जिसकी कीमत 70 हजार रुपए हैं… वही थाना में लिखित शिकायत दर्ज करने के बाद किसान कंडेल निवासी गिरधर साहू ने दोनो भैंस को खोज कर देने वाले व्यक्ति को 2000 इनाम भी रखा है.किसान गिरधर राम साहू और पत्नी ईश्वरी बाई साहू ने बताया कि भैंस को तलाब के किनारे चरने के लिए छोड़ गया था..लेकिन कई दिन हो गया है…भैंस वापस नहीं आया… जिसको लेकर रिपोर्ट भी दर्ज कराया गया है।
भैंस गुम होने की शिकायत किसान ने थाने में की है. . जो जिले मे लोगों के चर्चा का विषय बन गया है… अब देखना यह होगा कि किसान की भैंस को पुलिस कब तक ढूंढ पाती है।