रायपुर /अंबिकापुर/बालोद – छत्तीसगढ़ में पहले चरण का लोकसभा चुनाव 1 सीट की चुनाव संपन्न हो चुकी है वही 26 अप्रेल को दूसरा और 7मई को तीसरे चरण के चुनाव होने है लेकिन प्रदेश में आगामी चुनाव के पहले प्रदेश में सियासी जुबानी जंग की होड़ मची हुई है कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा शनिवार को अंबिकापुर दौरे
में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का पक्ष रखते हुए पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यह आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने केवल लोगों को ठगा है. उन्होंने आगे कहा कि चुकी भगवान राम का ननिहाल छत्तीसगढ़ है तो सीता मैया का चर्चा करना आवश्यक है उन्होंने रामायण का जिक्र करते हुए कहा कि सीता मैया का अपहरण रावण ने साधु के भेष बदल किया था. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता बहुत भोली भाली है इसी प्रकार प्रधानमंत्री जी प्रदेश की जनता को ठग कर चले गए हैं. उन्होंने कहा कि जब रावण को सीता मैया ही नहीं पहचान पाई तो देश की जनता कैसे पहचानेंगी. राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा यही नहीं रुकी उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने छत्तीसगढ़ की जनता जो वादा किया था वह आज वादा आज भी अधूरा है.
वही कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के बयान पर छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने पलटवार करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के विजयरथ को कोई भी नहीं रोक सकता जो मोदी का विरोधी है वह राम का विरोधी है. उन्होंने कहा कि अभी सरगुजा में शूर्पणखा ,ताड़का व दुःशासन, कंस , जैसे कई रक्षा आएंगे लेकिन कुछ भी नहीं कर सकेंगे. बीजेपी राम दल है, ये विजयी रथ है. कोई भी ताक़त आ जाए ये विजयी रथ रुकने वाला नहीं है. ये लोग क्या बात करेंगे. ये सब राक्षस लोग उधम मचाने का काम कर रहे हैं अपने में ही मरकट मरेंगे. लेकिन मंत्री के बयान आने की देरी थी और इस पर छत्तीसगढ़ के पीसीसी चीफ दीपक बैज ने अपने बालोद जिले प्रवास के दौरान बयान का पलटवार करते हुए बोले भाजपा के संस्कृति में लिखा है कि महिलाओं का अपमान करना.ये सिर्फ आज की बात नही इससे पहले भी लोकसभा संसद के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेणुका चौधरी को भी सूर्पनखा कहा था. भाजपा की पुरानी संस्कृति है, महिलाओं का अपमान करना वही दीपक बैज ने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नही है, की वो जनता के पास जा सके…. अपनी डूबती नैय्या को पार कराने ये भगवान राम को यादकर रहे है….. भगवान राम सबके है, भाजपा अपना सर्टिफिकेट बाट रही है…. भाजपा से कांग्रेसियों को प्रमाण पत्र लेने की आवश्यकता नही है…. दरअसल रामविचार नेताम ने आज अम्बिकापुर दौरे के दौरान कांग्रेस नेताओं तंज कसा था और राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा को सूर्पनखा बताया था साथ ही भाजपा का विरोध करने वालो को राक्षस बताया है… रामविचार नेताम ने कहा कि सूर्पनखा, दुःशासन, अहिरावण, कंस तक छत्तीसगढ़ में चुनाव के दौरान पहुंच रहे हैं.