बालोद।पुलिस विभाग में उप निरीक्षक के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर शिक्षित बेरोजगार से 10 लाख 75 हजार रुपए की धोखाधड़ी हो गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पति पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। पीड़ित ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि संबंधित व्यक्ति उनके रिश्तेदार है जो शासकीय नौकरी लगाने का झांसा देकर पीड़ित को ठग लिया। उक्त मामला बालोद जिले के पुरूर थाना क्षेत्र के ग्राम आनंदपूर का है। नारायण टेके निवासी शांतिनगर वार्ड 14 तह-गुरूर ने पुलिस को बताया कि मेरे भतीजा सच्चिदानंद (दीपक) को नौकरी लगाने के विषय में चर्चा के दौरान उमेंदीराम गंगराले ग्राम . मुडपार, तह. गुरूर जिला बालोद का निवासी है जिसके द्वारा बताया गया कि मेरे संबंधित व्यक्ति है जो शासकीय नौकरी लगाता है जिससे मिलवा सकता हू और दूसरे दिन हरेन्द्र कुमार पिता रामेश्वर जाति गोंड एवं उनकी धर्मपत्नि कुसुमलता नेताम ग्राम मंगचुवा तह. गुरूर जिला बालोद को मेरे भाई के घर आनंदपुर बुलवाया बातचीत के दौरान सब इंस्पेक्टर पुलिस विभाग के पोस्ट में नौकरी लगाने के नाम पर रकम का डिमांड किया गया 09 अगस्त 2022 को राशि 10 लाख 75 हजार रूपये का डिमांड किया गया।प्रार्थी ने नारायण टेके के द्वारा ग्राम आनंदपुर में दिगम्बर सिंह वर्मा के घर में 2,05,000/रू नगद हरेन्द्र नेताम एवं उनकी पत्नि कुसुमलता को गवाह उमेंदी राम गंगराले के समक्ष दिया गया एवं एक माह बाद रायपुर में 8,50,000/रू नगद हरेन्द्र नेताम को दिया, तथां इंटरव्यू के नाम पर हरेन्द्र नेताम ने रायपुर में आवेदक नारायण टेके का भतिजा सच्चिदानंद निवासी आनंदपुर से 20,000/रू नगद लिया, इस प्रकार आरोपी हरेन्द्र नेताम के द्वारा प्रार्थी नारायण टेके से 2,05,000/रू एव 8,50,000/रू कुल 10,55,000/रू एवं सच्चिदानंद निवासी आनंदपुर से 20,000 रूपये सहित 10 लाख 75 हजार रूपये उमेंदीराम गंगराले के समक्ष दिया गया। इकरारनामा किया गया कि नौकरी नही लगाने पर उक्त रकम का 2 प्रतिशत ब्याज सहित 20 जनवरी 2023 तक वापस कर देने तथा वापस नही किया गया तो मेरे एवं मेरी पत्नि पर कानूनी कार्यवाही करने की बाते कही गई थी। ग्राम मंगचुवा निवासी हरेन्द्र कुमार नेताम को पैसा वापस मांगने पर आज दूंगा, कल दूंगा, एक सप्ताह बाद दूंगा ऐसा कहकर रकम देने पर हिल-हवाला करता रहा। हरेन्द्र कुमार एवं कुसुमलता के खिलाफ छलकपट एवं धोखाधडी किया है।
- Home
- पुलिस विभाग में एस आई के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का मामला आया सामने…बालोद जिले के इस थाने में दर्ज हुई शिकायत….