बालोद – शनिवार देर शाम कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट बालोद पहुचे. बालोद जिले के ग्राम हथौद में कांग्रेस पार्टी के स्टाफ प्रचारक प्रियंका गांधी का आगमन होने जा रहा है.जिसकी तैयारीयों का जायजा लेने छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट पहुचे। जहां उन्होंने कार्यक्रम स्थल पहुच व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जहां उन्होंने मंच और बैठक व्यवस्था की पदाधिकारीयों से जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित तमाम कांग्रेसी के आला नेता मौजूद रहे। इस दौरान काग्रेस नेता सचिन पायलट बोले पिछली बार कांकेर सीट बहुत कम वोटो से हारे थे, तो इस बार हम लोग बड़े अंतर के साथ यह सीट जीतेंगे। पहले चरण में जो वोटिंग हु हैं, उसमें एक बदलाव की भावना है, पिछले 10 साल की सरकार को देख लिया, अब वो चेंज चाहते हैं। और हम छत्तीसगढ़ में इतिहास रचेंगे और भाजपा से ज्यादा सीट जीतेंगे।
छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने बताया कि प्रियंका गांधी के आगमन को लेकर लोगो में उत्सुकता है, जहां वे दूसरे चरण के मतदान के लिए दो सीटों पर प्रचार करेंगी। जबरदस्त रैली भी होगी। बहुत ही ऐतेहासिक कार्यक्रम होगा, सभी जोश और ऊर्जा के साथ लगे हुए हैं। पायलट ने बताया कि पिछली बार कांकेर सीट बहुत कम वोटो से हारे थे, तो इस बार हम लोग बड़े अंतर के साथ यह सीट जीतेंगे। पहले चरण में जो वोटिंग हु हैं, उसमें एक बदलाव की भावना है, पिछले 10 साल की सरकार को देख लिया, अब वो चेंज चाहते हैं। और हम छत्तीसगढ़ में इतिहास रचेंगे और भाजपा से ज्यादा सीट जीतेंगे।
वही लगातार 22 और 23 अप्रैल को नरेंद्र मोदी और अमित शाह के छत्तीसगढ़ आगमन को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि सभी नेता आएंगे, लेकिन किस नेता की बात पर कितनी विश्वनीयता है, ये जनता तय करेगी। हम लोगों ने एजेंडा रखा है, कांग्रेस पार्टी इंडिया एलायंस ने एक रोडमैप लिया है, एमएसपी पर कानून बनाने की बात कही है, महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही है, प्रत्येक गरीब परिवार को प्रतिवर्ष हम एक लाख रुपये देना चाहते है। ये सब वो काम है जो हम पहले कर के दिखा चुके है, और करना चाहते है, भाजपा ने सिर्फ 10 साल में दूरियां बढ़ाई है, अमीर हर गरीब के लिए और गांव और शहर कि। पायलट ने कहा कि भाजपा 10 साल के रिपोर्ट कार्ड पर चर्चा करने से बचती है। इसीलिए अलग अलग तरह के मुद्दे को उठाते रहते है। जनता परफार्मेंस और कमिटमेंट को देखेगी। भाजपा 10 साल का राज करने के बाद 5 साल और मांग रही है, और जो नौजवान है जो अग्निवीर के माध्यम से भर्ती होना चाहते है, वो 4 साल। ये न्यायपूर्वक कार्यवाही नही है। बहुत सारे इसुज है, किसान, महिला, नौजवान के, महंगाई और बेरोजगारी के, इन सभी इसुज पर हमारा स्टैंड बड़ा क्लियर है, जनता तय करेगी, की सेवा का मौका किसे दे। कांग्रेस पार्टी बहुत अच्छा चुनाव लड़ रही है, चुनाव जीतेगी।
इस दौरान सचिन पायलट बोले जिनमे इतना आत्मविश्वास है कि वो 400 पार की बाते कर रहें हैं, तो जरूरत क्या है, कांग्रेस या बाकी नेताओ को अपने साथ जोड़ने की। अगर आपको इतना कांफिडेंस है, तो जरूरत नही पड़ेगी औरों को जोड़ने तोड़ने की। भाजपा भी जानती है कि धरातल पर स्तिथि अलग है, प्रचार प्रसार प्रोपोगेंडा अलग होता है, भाषण, जुमले और दावे अलग है। धरातल पर जो वास्तविकता है वो परे हैं। बदलाव करने का मन जनता का कर चुकी है, ये बदलाव राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश से होगा। उक्त बातें कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने कही