प्रदेश रूचि

सीएम साय ने छात्रों को देख रोकवाई अपनी गाड़ी…छात्रों से किए मुलाकात..इस दौरान बालोद इन छात्रों से इन समस्यायों को लेकर हुई विस्तृत चर्चा…?

बालोद।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बालोद दौरे के बीच महाविद्यालय के मैदान में स्थित हैलीपेड से स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में जाने के दौरान महाविद्यालय परिसर में एल एल एम के छात्र प्रशांत पवार के नेतृत्व में विधि विभाग के छात्रों को देखकर अपना काफिला रोकवाकर छात्रों से मिलकर चर्चा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बड़ी सरलता से छात्रों की समस्याओं की जानकारी ली। छात्रों ने अपनी समस्याएं मुख्यमंत्री बताते हुए मांग पत्र मांग और जल्द की समस्याओं का निराकरण करने की मांग किया गया।अधिवक्ता प्रशांत पवार ने बताया कि बालोद में लगभग 20 वर्षो से विधि विषय की पढ़ाई हो रही है सन 2022- 23 में महाविधालय में विधि विभाग में पी.जी.की पढ़ाई भी प्रारंभ कर दी गई है जो पूरे दुर्ग विभाग में केवल बालोद में ही होती है पर अभी भी विधि विभाग में कमरों की कमी है इसलिए बालोद में विधि महाविद्यालय की सत्यापन जरूरी है
विधि विभाग के छात्र हीरेन्द्र गजेंद्र ने बताया की बालोद महाविद्यालय मूलभूत सुविधाओं के अभाव से गुजर रहा है यहाँ रेगुलर प्रिंसिपल की अति आवश्यकता है।मांग पत्र सौंपने के दौरान विधि विभाग के छात्रा शीतल,राधिका गीतिका ,संगीत, कुंती ,तेजेश्वरीअलीशा,रेशमा,आदलत्या,हरेश,शिवा,भकवेश,लोकेश्वरी,सुनंदा काजल आयुष सिंग ,रिशब आदि भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!