बालोद। संजारी बालोद की विधायक संगीता सिन्हा ने मंगलवार को बालोद जिला मुख्यालय दौरे पर आए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। वहीं विधायक ने उक्त मांगों को लेकर मुख्यमंत्री ने विधायक को सभी मांगों पर विचार कर शीघ्र पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। विधायक संगीता सिन्हा ने बताया कि संजारी-बालोद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सर्व प्राथमिकता वाले अधोलिखित महत्वपूर्ण मोंगों को पूर्ण किये जाने की मांग की गई है।जिसमे प्रमुख रूप से जिला मुख्यालय बालोद में ‘कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र की स्थापना’ किया जाना। बालोद जिले में ‘चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना’ किया जाना। ग्राम करहीभदर में ‘महाविद्यालय की स्थापना’ करने, मेरे विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक मात्र ‘सिंचाई ग्राम औराभाठा को राजस्व ग्राम का दर्जा देने, पिछली बजट में सम्मिलित दल्ली चौक से पाररास रेलवे कासिंग तक मार्ग डिवाइडर निर्माण के साथ सौंदर्याकरण एवं स्ट्रीट लाईट लगाये जाने के कार्य को स्वीकृति प्रदान करने,पिछली बजट में सम्मिलित तांदुला जलाशय बालोद के सौंदर्गीकरण कार्य को स्वीकृति प्रदान करने, वर्तमान बजट में सम्मिलित ‘गंगरेल-तांदुला लिंक नहर निर्माण कार्य’ को शीघ्रातिशीघ्र स्वीकृति प्रदान कर पूर्ण किया जाना ।पूर्व में गुरूर वनांचल के नीचले हिस्से से सर्वे हुआ था जिसके कारण ज्यादा गाँव लाभान्वित नहीं हो रहे थे इसलिए इसे गुरूर वनांचल के ऊपरी क्षेत्र से सर्वे कराते हुए निर्माण किये जाने से ज्यादा क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे।
- Home
- संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा सीएम साय से की मुलाकात…क्षेत्र के विकास के लिए सीएम को सौंपे मांग पत्र…