बालोद।अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी की जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ बालोद शहर में भी भगवान राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। शहर के लोग दीपावली की तरह ही अपने अपने धरो में भगवा झालर लगाकर भगवामय कर दिया है।झालरों की रोशनी से बालोद शहर जगमग हो रही है। इसके साथ ही 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र जागरण समिति की आव्हान में पूरे जिले के मंदिरों में भव्य प्राण प्रतिष्ठ कार्यक्रम का आयोजन होगा। समिति इस आयोजन को ऐतिहासिक व भव्य बनाने के लिए जिले के सभी मंदिर समितियों से चर्चाकर इस आयोजन की रूपरेखा बना रहे है। जिले के सभी बड़े मंदिर समिति के द्वारा भी व्यापक स्तर पर तैयारी हो रही है।
जिले के लगभग 69 खण्डों में 150 स्थानों में छोटे बड़े स्तर पर निकाला गया कलश शोभायात्रा
बालोद जिला आयोजन के संयोजक हेमंत गजेंद्र व जिला सह संयोजक बलराम गुप्ता ने बताया कि जिले में केंद्रीय समिति के दिशा व निर्देश पर 1 जनवरी से 15 जनवरी तक जिले के पूरे 712 ग्रामों में अक्षत वितरण का कार्यक्रम किया। जाना है। वर्तमान में कुल 69 खण्डों में 150 स्थानों में छोटे बड़े स्तर पर कलश शोभायात्रा निकाला गया है। घर पर संपर्क का काम किया जा रहा है। 15 जनवरी के बाद आगे आयोजन की रूपरेखा जो तय हुआ ॥ है। उसी के अनुसार जिले में भी कार्यक्रम किये जायेंगे।
22 जनवरी को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक सभी मंदिरों में होगा कीर्तन भजन
मुख्य आयोजन 22 जनवरी को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक सभी मंदिरों में कीर्तन भजन होंगा। ऑनलाइन कार्यक्रम को देखने की व्यवस्था की जाएगी। 108 विजय महामंत्र का जाप होगा। हनुमान चालीसा पाठ, रामनाम श्रोत का जाप होगा। देर शाम को जिले के प्रत्येक हिंदू परों में मंदिरों में दीप जलाए जाएंगे। मंदिरो में भंडारा भी किया जाएगा। जिले के मंदिरों का कर रहे पंजीयन जिला सह संयोजक व विहिप जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने कहा कि संगठन के माध्यम से मंदिरो का पंजीयन हेतु लिंक प्राप्त हुआ है। जिसके तहत सभी मंदिरों का आयोजन हेतु पंजीयन का काम किया जा रहा है। जिले को प्रांत से एक लाख 25 हजार पत्रक प्राप्त हुए है। आगे 50 हजार और मांगा गया है। जो जल्द हो मिल जाएगा।
राम जी के गर्भगृह में विराजमान होने की बेसब्री से इंतजार कर रहे है बालोदवासी
बालोद के जिलेवासी राममंदिर निर्माण होने के बाद अपने प्रभु श्री राम जी के गर्भगृह में विराजमान होने की बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वह पल यादगार होने वाला है। जिले में बड़े पैमाने पर मंदिर आधारित कार्यक्रम होंगे 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के दिन सभी मंदिरों को झालरों से सजाने का काम मंदिर समिति कर रहे हैं। भोजन भंडारा ओर आयोजन को दिखाने को व्यवस्था भी की जा रही है। बालोद शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र व नगर में स्थित मंदिरो में भी तैयारी प्रारंभ हो गया है। जिले के जामडी पटेश्वर धाम, गंगा मैया मंदिर झलमला, मन्दिर गुरुर, राममन्दिर डाँडीलोहारा, माँ महाकाली मन्दिर डाँडीलोहारा, पहाड़ वाली मन्दिर, राममन्दिर राजहरा, राममंदिर गुंडरदेही, दुर्गा मंदिर बालोद, सियादेयी मंदिर, महामाया मंदिर सहित अन्य सभी मंदिरों में आयोजन की तैयारी हो रहा है। अन्य हिंदू संगठनों व व्यापारिक संगठन भी बड़े पैमाने पर आयोजन कर रहे हैं।
भगवान श्रीराम प्राणप्रतिष्ठा पर आप भी कर रहे कोई अलग पहल तो तस्वीरों के साथ विस्तृत जानकारी भेजे नीचे दिए नंबर पर
9893162815 संतोष साहू (प्रधान संपादक)
97520 08304 नरेश श्रीवास्तव (ब्यूरो बालोद)