प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


बालोद कलेक्टर की अच्छी पहल :- जनदर्शन के लिए लोगो को नही करना पड़ेगा मंगलवार तक इंतजार…अब सप्ताह में प्रत्येक कार्य दिवस में होगा जनदर्शन..इन अधिकारियो को सौंपी गई जिम्मेदारी

बालोद – आम लोगो को जनदर्शन में आवेदन लगाने अब हर सप्ताह के मंगलवार तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा जिले के दूरदराज से अपनी समस्या को लेकर लोग सिर्फ मंगलवार को ही आ सकते थे लेकिन कई बार लोगो के सामने कई ऐसी समस्या उत्पन्न हो जाती है जिसे लेकर आने के लिए लोगो को एक सप्ताह तक इंतजार करना पड़ता था आम लोगो की ऐसी परेशानियों को ध्यान में रखकर बालोद जिले के कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल एक अच्छी पहल करते हुए सभी कार्य दिवस पर जनदर्शन के आदेश जारी कर दिए है। इससे अब आम जनता सप्ताह में किसी भी दिन संयुक्त जिला कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में अपनी माॅगों व समस्याओं को लेकर आवेदन सौंप सकते हैं। कलेक्टर चंद्रवाल ने आदेश जारी कर प्रशासनिक दृष्टिकोण से जनदर्शन कार्य के सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं प्रत्येक कार्य दिवस में जनसामान्य से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण हेतु अधिकारियों की ड्यूटी भी निर्धारित की है। जारी आदेश के अनुसार सोमवार को जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा अनुराग द्विवेदी की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार मंगलवार को संयुक्त कलेक्टर ए.के.लकड़ा, बुधवार को अंत्यावसायी विभाग के कार्यपालन अभियंता सतीश राजपूत, गुरूवार को जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी ए.के.बंजारे और शुक्रवार को उप संचालक पंचायत आकाश सोनी की ड्यूटी लगाई गई है। संयुक्त कलेक्टर ए.के.लकड़ा को लिंक अधिकारी बनाया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!