बालोद। मंत्रालय में जनसंपर्क विभाग में समन्वयक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने काग्रेस के नेताओं के साथ संबंध होने के साथ ही मंत्रालय में ऊंची पहुंच बताकर 03 लाख रुपये ठग लिए है। पुलिस ने परवार सिंग कोमरा निवासी नेहरू नगर भानुप्रतापपुर के खिलाफ बालोद थाने में धोखाधड़ी के तहत अपराध दर्ज किया गया है। भोजराम साहू ने पुलिस को बताया की मेरे पुत्र टोमेन्द्र कुमार साहू वर्ष 2021-22 में PSC को कोचिंग कर रहा था । माह सितंबर 2022 में मेरे पूर्व परिचित नंद गोपाल पिता हीरालाल निवासी- ग्राम जमरवा के माध्यम से उपरोक्त व्यक्ति परवार सिंग से मेरी मुलाकात हुई तब उसने बताया की मै कांग्रेस पार्टी का बडा नेता हूं तथा कई लोगों को मंत्रालय में नौकरी लगवा चुका हूं तथा कई लोगों का ट्रांसफर करवाया हूं मेरा बडे नेताओं के साथ उठना-बैठना है तथा मंत्रालय रायपुर में मेरा अच्छा पकड है तब उसने मुझे पूछा कि तुम्हारे परिवार में किसी को नौकरी लगाना हो तो बताना मै 4-5 माह के भीतर नौकरी लगवा दूंगा । कुछ दिनों बाद पुन: परवार सिंग से मेरी मुलाकात हुई तब मैने उसे बताया कि मेरा लडका टोमेन्द्र साहू वर्तमान में दुर्ग के कोचिंग सेंटर से psc की तैयारी कर रहा है तथा वह bsc मैथ्स में अच्छे नंबरो से पास हुआ है । उसे आप कौन से विभाग में किस पद पर नौकरी लगा सकते हो तब उसने बताया कि मंत्रालय में जनसंपर्क विभाग में समन्वयक के पद पर नौकरी लगवा दूंगा तब मैने उसे नौकरी लगवाने का खर्च पूछा तो वह बोला कि 10 लाख रुपए में नौकरी लगवा देने की बाते कही । जिसमें 3 लाख रुपए बतौर एडवांस देना होगा तथा शेष राशि को ज्वाईनिंग मिलने के बाद देना होगा इस प्रकार मै उपरोक्त व्यक्ति परवार सिंग के झांसे में आ गया तथा उसे बतौर एडवांस नौकरी लगवाने के नाम पर 3 लाख देने को तैयार हो गया ।07 अक्टूबर 2022 को स्टेट बैंक शाखा बालोद से 2,50,00/- रू0 गोल्ड लोन लिया तथा ग्राम बोरी, थाना बालोद निवासी हरिश कुमार साहू से 70,000/- रू0 उधार लेकर दिनांक 09/10/2022 को ग्राम जमरवा में नंदगोपाल देवांगन के घर में गवाह खिलू ऊर्फ खिलानंद निवासी खरथूली के समक्ष परमार सिंग को 3,00,000/- रू0 मेरे पुत्र टोमेन्द्र को समन्वयक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर दिया गया।4 महीने से नौकरी लगाने बाते कही जा रही है लेकिन आज तक नही लगाया गया जिससे आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान हो गए है।
- Home
- कांग्रेस नेताओं से संबंध का हवाला देकर मंत्रालय के जनसंपर्क विभाग में नौकरी के नामपर धोखाधड़ी….बालोद थाने पहुंचा मामला