प्रदेश रूचि

राज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देशअभिप्रेरणा ग्रुप का अभिनव पहल… हिन्दू नववर्ष में दीपमाला से सुशोभित हुआ माँ शीतला का पावन धामछग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा


चुनाव के बाद अब अपने जीत के कामनाओं के साथ भगवान के शरण में पहुंच रहे भाजपा प्रत्यासी वीरेंद्र साहू…गंगा आरती में हुए शामिल…आज कामाख्या देवी का करेंगे दर्शन

 

 

बालोद — छत्तीसगढ़ में चुनाव पूर्ण हो चुका है लेकिन परिणाम आने में अभी काफी समय है और इतने लंबे समय का इंतजार करना प्रत्यासियों के लिए थोड़ा कठिन काम भी है इसलिए चुनाव के बाद कई बार प्रत्यासी कही बाहर घूमने निकल जाते है ।

लेकिन बालोद जिले के गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्यासी और पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू अपने समर्थकों के साथ धार्मिक यात्रा पर निकल चुके है । इस धार्मिक यात्रा की कुछ तस्वीरे सामने आई जिसमे भाजपा प्रत्यासी वीरेंद्र साहू हरिद्वार में गंगा आरती में शामिल हुए…जहां से दर्शन के बाद असम में स्थित कामाख्या देवी के दर्शन के लिए रवाना हुए..

.अपने इस धार्मिक यात्रा में अब तक केदारनाथ के पास धारी माता और मंशा माता के दर्शन कर चुके है….. देवालयों और माता के दरबार पर पहुंचकर जीत का आशीर्वाद ले रहे है। भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र साहू के साथ कार्यकर्ता चेमन देशमुख, राजू अग्रवाल और सौरभ लुनिया भी यात्रा में साथ हैं।

 

आप अपने क्षेत्र जुड़े समस्याओं /मुद्दों  की हर खबर प्रदेशरुचि पर प्रकाशित करवाने नीचे दिए नंबर पर व्हाट्सएप कर सकते है।      :-  9893162815

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!