प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


अंचल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया छोटे दीवाली ..अब आज से शुरू हो जायेगी शादी विवाह के दौर

बालोद- जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में गुरुवार को देवउठनी एकादशी पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। लोगों ने घरों के तुलसी चौरा में तुलसी पूजा की। भगवान शालिग्राम एवं देवी तुलसी का विवाह रचाकर श्रृंगार सामग्री एवं मौसमी फल अर्पित की। पूजा के बाद आसपास के घरों में प्रसाद का आदान प्रदान किया गया। बच्चों ने पटाखे फोड़कर छोटी दिवाली की खुशियां मनाई।

घरों और आंगन में सजी रंग-बिरंगी रंगोली

देवउठनी पर्व पर महिलाओं ने घर आंगन में आकर्षक रंगोली बनाई। शाम ढलते ही लोगों ने तुलसी चौरा के पास गन्ने का मंडप सजाकर दीपक जलाया और तुलसी माता को श्रृंगार सामग्री अर्पण कर विधि विधान से पूजा अर्चना की। भगवान शालिग्राम को मौसमी फल जैसे केला, सेव, सिंघाड़ा, मूंगफली, अमरूद, सीताफल, संतरा, कंदमूल एवं घरों में बनाए व्यंजन का भोग लगाया गया। पूजा के बाद लोगों ने आस पड़ोस में प्रसाद बांटकर खुशियां मनाई। इस अवसर पर दिनभर व्रत रखकर शाम को पूजा के बाद फलाहार कर व्रत तोड़ा।

यदुवंशियों ने दोहा पार कर मनाया पर्व

ग्रामीण अंचलों में देवउठनी पर पशुधन को यदुवंशियों द्वारा सोहई बांधी गई। ग्वालों ने दोहा पार कर गाय, बछड़ों और बैलों को मोरपंख से सुसज्जित सोहई बांधी।इस दौरान मालिको ने भी यदुवंशियों को अन्न व वस्त्र भेंट किया गया।

फल एवं पूजा सामग्री की मांग रही

बाजार में गन्नों के अलावा पूजा सामग्री सहित मौसमी फल-कंदमूल की मांग रही। लोगों ने श्रीफल, सेव, सीताफल, जाम, संतरा, केला, कंदमूल, सिंघाड़ा, मूंगफली आदि खरीदे। श्रृंगार सामानों में दर्पण, फीता, बिंदी, काजल, माहुर, सिंदूर, लाल चूड़ी आदि की भी बिक्री हुई।

चौक-चौराहों पर दिनभर बिके गन्ने

गुरुवार को छोटी दिवाली के कारण नगर के चौक-चौराहों पर गन्ने खूब बिके। पर्व के लिए लोगों ने गन्ने की खरीदारी की। नगर में गन्ने 80 रुपए से लेकर 100 रुपए जोड़़ी तक बिके।

आज से शुरू हो जाएगा शादी विवाह के दौर

जानकरी के मुताबिक तुलसी विवाह के बाद तो शादी का भी मुहूर्त शुरू हो जाता है। इस दिन से विवाह योग्य लड़के दुल्हन की तलाश करने निकल जाते है। लोग तुलसी विवाह के बाद शादी के लिए लड़की देखने जाने की प्रक्रिया को शुभ मानते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!