बालोद – छत्तीसगढ़ में होने वाले दूसरे चरण के मतदान को लेकर घमासान जारी है इस बीच जहां प्रदेश के दो प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा कांग्रेस में अपने घोषणापत्र को लेकर भी सियासी बवाल देखे जा रहे है वही इस बीच बालोद जिले के डौंडी लोहारा से कांग्रेस प्रत्याशी देवलाल ठाकुर को क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर ने सोकाज नोटिश जारी किया है
जारी नोटिस के अनुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए बालोद जिले में लागू आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा अभ्यर्थी देवलाल ठाकुर को नोटिस जारी किया गया है। डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर प्रतिमा ठाकरे झा ने प्राप्त शिकायत के आधार पर अभ्यर्थी को नोटिस जारी कर 24 घण्टे के भीतर जवाब तलब किया है। शिकायत के अनुसार अभ्यर्थी द्वारा महतारी वंदन योजना में पंजीयन हेतु एक प्रारूप आवेदन मतदाताओं को दिया जा रहा है, जिसमें हर विवाहिता महिला को प्रतिमाह 1000 रूपये प्राप्त होने का उल्लेख भी किया गया है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 (2) के तहत इस तरह के प्रलोभन प्रतिबंधित है। अतः उपरोक्त कृत्य के संबंध में अपना स्पष्टीकरण 24 घंटे के भीतर अधोहस्ताक्षरकर्ता को प्रस्तुत करें। समयावधि में जवाब प्राप्त नहीं होने पर यह समझा जाएगा कि इस विषय पर आपको अपना पक्ष नहीं प्रस्तुत करना है।
प्रदेश भाजपा कार्यालय से आयोग को जवाब प्रस्तुत
वही अब दूसरी तरफ भाजपा के प्रदेश कार्यालय से जारी एक पत्र लगातार सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसके अनुसार भाजपा को यह नोटिस राज्य निर्वाचन आयोग से भी पहुंच चुकी है जिस पर प्रदेश भाजपा ने इसका जवाब देते हुए लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी की प्रस्तावित महिला वंदन योजना से आचार संहिता के उल्लंघन के सम्बन्ध में जवाब चाहा गया है। छत्तीसगढ़ में महिलाओं को सशक्त एवं आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विधान सभा चुनाव 2023 हेतु जारी अपने चुनाव घोषणा-पत्र में महिला वंदन योजना प्रस्तावित की गयी है । भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जारी संकल्प पत्र (चुनाव घोषणा-पत्र) के पृष्ट क्र. 23 में इस प्रस्तावित योजना का स्पष्ट उल्लेख है I उल्लेखनीय है कि, चुनाव आयोग के द्वारा पत्र दिनांक 28/10/2023 प्रेषित कर समस्त राजनैतिक दलों के द्वारा जारी चुनाव घोषणा-पत्र की प्रति चाही गयी थी जिसके पश्चात भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जारी संकल्प पत्र (चुनाव घोषणा-पत्र) की प्रतियाँ चुनाव आयोग को प्रेषित की गयी थी । भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जारी संकल्प पत्र (चुनाव घोषणा-पत्र) सार्वजानिक रूप से प्रकाशित किया गया है तथा इसकी प्रतियाँ चुनाव आयोग सहित उपस्थित विभिन्न मीडिया संस्थानों को भी उपलब्ध करवाई गयी है किन्तु उक्त चुनाव घोषणा-पत्र में किसी प्रकार की आपत्ति नही प्राप्त हुई है I
कांग्रेस सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र (चुनाव घोषणा-पत्र) की विभिन्न प्रस्तावित योजनाओं के सम्बन्ध में भ्रामक अफवाह फैलाई जा रही है जिसमे मुख्यत: यह दुष्प्रचारित किया जा रहा है कि, महिला वंदन योजना सहित भारतीय जनता पार्टी की विभिन्न योजनाओं का लाभ विशिष्ट जाति एवं धर्म के लोगों को प्राप्त नहीं होगा । इस स्थिति में इस प्रस्तावित योजना हेतु आवश्यक जानकारी क्या हो सकती है इसका प्रचार- प्रसार कर आम नागरिक के मध्य जागरूकता फैलाना आवश्यक है।
नोटिस में उल्लेखित प्रारूप इसी जागरूकता अभियान का हिस्सा है। इस प्रारूप का केवल उद्देश्यआम नागरिकों को यह स्पष्ट करना है कि महिला वंदन योजना में में जो आवश्यक जानकारी चाही जाएँगी वह इस प्रारूप में उल्लेखित अनुसार है तथा इसमें किसी भी जाति अथवा धर्म के नागरिकों में कोई भी भेद नहीं किया गया है एवं यह योजना भारतीय जनता पार्टी के “सबका साथ-सबके विकास” के विचार से ही प्रस्तावित है । इस प्रकार उक्त प्रारूप को किसी प्रलोभन के उद्देश्य से प्रसारित नही किया गया है अतः इस सम्बन्ध में की गयी शिकायतें पुर्णतः निराधार है। इस प्रकार उपरोक्त तथ्यों से स्पष्ट है कि उक्त प्रारूप को किसी प्रलोभन के उद्देश्य से प्रसारित नही किया गया है अतः इस सम्बन्ध में की गयी शिकायतें पुर्णतः निराधार है। अतः भारतीय जनता पार्टी की प्रस्तावित महिला वंदन योजना से आचार संहिता के उल्लंघन की निराधार शिकायतों को निरस्त कर निराकृत करें।
बहरहाल भाजपा कांग्रेस के इस शिकायत और जवाबतलब अभियान में आगे और कई मामले आने की संभावना है वही आज कांग्रेस भाजपा द्वारा प्रस्तुत जवाब मामले में फिर से अपना पक्ष रखते हुए शिकायत कर सकती है उससे पहले देखना होगा भाजपा के जवाब के बाद निर्वाचन आयोग की क्या प्रतिक्रिया आती है