बालोद – बालोद जिले में इस चुनावी महासमर के बीच आज हुए भाजपा नेताओं के निष्कासन कार्यवाही के बाद अब भाजपा में फुट दिखाई देने लगी है। गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवकुमार धरमगुडे ने आज पार्टी के सभी पदों सहित पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.मामले पर भाजपा ने पत्र में लिखा है की पार्टी के विभिन्न पदों पर रहते हुए उनके द्वारा पार्टी के कार्यों को निष्ठापूर्वक किया गया लेकिन इन सबके बावजूद पार्टी द्वारा उनकी उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया है.. आपको बतादे शिव कुमार धरमगुडे ने मछुआरा समाज की ओर से गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से चुनाव लडने के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी वही टिकट नहीं दिए जाने से नाराज भी थे जिसके बाद आज भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष को पत्र लिखकर अपने पदो से इस्तीफा दे दिया है हालाकि इस्तीफे को स्वीकार को लेकर भाजपा से कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिल पाई.. लेकिन पूरे मामले में भाजपा नेता से चर्चा पर उनके द्वारा इशारे में यह भी कहा गया दो दिन बाद बालोद में प्रस्तावित मुख्यमंत्री की सभा में कांग्रेस में प्रवेश कर सकता . आपको बतादे शिव कुमार का मछुआरा समाज में अच्छी पैठ भी मानी जाती है। वही गुंडरदेही विधानसभा में कांग्रेस प्रत्यासी व विधायक कुंवर सिंह निषाद खुद इसी समाज से आते है और शिव कुमार के भाजपा में रहने से वोटो के बटवारा का लाभ दोनो पार्टी को मिलता था ऐसे में शिव कुमार यदि कांग्रेस प्रवेश करता है तो इसका नुकसान भाजपा को उठाना पड़ सकता है बहरहाल चुनावी बिसात अब बिछ चुकी है और ऐसे पैतरों का आम जनता पर कितना असर पड़ेगा ये 3 दिसंबर को ही स्पष्ट हो पाएगा।
प्रदेशरूची से जुड़ने तथा समाचार / विज्ञापन के लिए नीचे दिए नंबर पर संपर्क करे :-9893162815 संतोष साहू,प्रधान संपादक,