प्रदेश रूचि

राज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देशअभिप्रेरणा ग्रुप का अभिनव पहल… हिन्दू नववर्ष में दीपमाला से सुशोभित हुआ माँ शीतला का पावन धामछग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा


एआईसीसी बैठक के बाद कांग्रेस की अगली लिस्ट हो सकती है जारी… कल होगी बैठक…सीएम बघेल सहित ये दिग्गज नेता दिल्ली के लिए आज होंगे रवाना…18 को हो सकती है अगली लिस्ट जारी

नई दिल्ली/ रायपुर – नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने अपने 30 प्रत्याशियों की घोषणा की जिसमे 8 सीटिंग एमएलए की टिकट काटकर सभी को चौका दिया है वही अब दूसरी सूची 18 अक्टूबर को जारी किए जाने की चर्चा जोरों पर है। वही मामले पर 17 अक्टूबर को अहम बैठक की जानी है जिसमे मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल शामिल होने आज रवाना होंगे। मिली जानकारी के अनुसार एआईसीसी के सचिव वेणुगोपाल की अध्यक्षता में बनी कमेटी अगले टिकटो की सूची पर अंतिम मुहर लगाएंगे ।इस बैठक में छत्तीसगढ़ से उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज भी शामिल होंगे। वही छत्तीसगढ़ में बचे 60 सीटो की सूची 18 अक्टूबर को जारी करने के संदर्भ में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी एक बयान में कह चुका है कि कांग्रेस के अन्य बचे सभी प्रत्याशियों की लिस्ट लगभग फाइनल है तथा 17 अक्टूबर को बैठक के बाद अगली लिस्ट जारी कर दी जाएगी। वही दीपक बैज ने कहा कांग्रेस मजबूत प्रत्यासियों को मैदान में उतारेगी और छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मज़बूत सरकार बनाएगी।

आपको बतादे कांग्रेस ने अपने पहली सूची में ही 8 सिटिंग एमएलए की टिकट काट कर ये साफ कर दिया है कि उनके सर्वे में जिन विधायकों की रिपोर्ट ख़राब है उन्हें टिकट नहीं मिलेगी। तथा अगले चुनाव में जाने से पहले टिकटो पर मंथन के पीछे सिर्फ जितने वाले उम्मीदवारों पर लगातार चर्चा चल रही है तथा यह भी अनुमान लगाया जा रहा है की कांग्रेस द्वारा जारी अगली सूची में करीब 10 से 15 मौजूदा विधायकों की टिकट कट सकती है।

आपको बतादे चुनावी महासंग्राम में मैदानी रण पर उतरने से पहले कांग्रेस से टिकट के दावेदार लगातार अपनी शक्ति प्रदर्शन कर रहे है और बैठक के पहले अपने समर्थकों के साथ दिल्ली में डेरा डाले नजर आ रहे है लेकिन टिकट तय होने के बाद कई दावेदारों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा तो कई ऐसे नेता है जो विरोध भी दर्ज करा रहे है। बहरहाल टिकटो के मामले में फिलहाल भाजपा ने बाजी मार ली है और छत्तीसगढ़ में 90 में से 85 सीटो पर अपने उम्मीदवार भी तय कर चुके है वही बचे 5 सीटो पर भी अगले 2-3 दिनो में अंतिम मुहर लग जायेगी।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!