वीडियो देखे और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें
बालोद – नवरात्र के पहले दिन कांग्रेस की जारी पहली सूची में डौंडीलोहारा विधानसभा से पुनः एक बार अनिला भेड़ियाँ को प्रत्याशी बनाये जाने पर अनिला भेड़ियाँ ने प्रदेशवासियों को नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठजन, मतदाता और कार्यकर्ताओं, क्षेत्र के लोगो के आशीर्वाद से मुझे फिर से टिकट मिली है, मैं विश्वास दिलाती हूं कि फिर से इस विधानसभा से कांग्रेस के लिए सीट जीतकर प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के लिए प्रयास करूंगी…. सरकार द्वारा किये काम को लेकर जनता के बीच जाएंगे…. सभी क्षेत्रों में कांग्रेस सरकार ने काम किया है…. आपको बता दे कि लगातार तीसरी बार अनिला भेड़ियाँ पर कांग्रेस से विश्वास जताया है… बीते एक दशक से अनिला भेड़ियाँ डौंडीलोहारा विस से चुनाव जीतती आ रही है… 2013 में अनिला भेड़ियाँ ने पहली बार डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ीं और शानदार जीत दर्ज की…. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के होरीलाल रावटे को 19,735 वोटों के अंतर से हराया था, जिसके बाद लगातार दूसरी बार 2018 डौंडीलोहारा से विधायक बनीं, इस बार उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार लाल महेंद्र सिंह टेकाम को 33,103 वोटों से हराया था….. तथा 2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार आने के बाद इन्हें भूपेश सरकार में महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री बनाया गया…. फिर इस बार 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अनिला भेड़ियाँ पर भरोसा जताते हुए डौंडीलोहारा विधानसभा से टिकट दिया है…. बता दे कि डौंडीलोहारा विस से भाजपा ने देवलाल ठाकुर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है, जो 2018 विस चुनाव में निर्दलीय लड़े थे….