बालोद-बालोद शहर से गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 में सौन्दर्यकरण, स्ट्रीट लाईट एवं निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने की मांग को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अकबर तिगाला ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग के मंत्री नितिन गडकरी को पत्र प्रेषित किया है।केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को प्रेषित किए गए पत्र में बताया गत की छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 अन्तर्गत बालोद जिला के ‘झलमला से शेरपार तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण इन दिनों चल रहा है,
जिसमें सड़क चौड़ी करण कार्य भी प्रगति पर है। उक्त सड़क निर्माण में सौन्दर्यकरण के साथ-साथ स्ट्रीट लाईट की आवश्कता है, ताकी आने वाले दिनों में किसी भी प्रकार कि समस्या उत्पन्न न हो एवं स्ट्रीट लाईट लगने से दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको को आवागमन में सुविधा होगी व सड़क दुर्घटना में कमी आयेगी जैसा कि अभी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 का कार्य चल रहा है जो की अत्यधिक धिमी गती से चल रहा है। जिससे आवागमन में व व्यवसाईयो को व शहर वासियो को एवं राहगीरो को बहुत ही ज्यादा परेशानी एवं घुल का सामना करना पड़ रहा है।राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 में नाली निकासी निर्माण कार्य भी चल रहा है। जिसके चलते शहर के विभिन्न स्थलो पर नाली निर्माण करने के लिये जो गढ्ढा किया गया है
उससे व्यापार बाधित हो रहा है, व्यवसाईयो में कार्य को लेकर आक्रोश है जो कि धिमी गती से चल रहा है, एवं जिसमें हर रोज ‘गौ माता’ एवं अन्य पशु गिर कर फस जाते है और जिसके चलते लोगो को दुर्घटना का सामना करना पड़ रहा है। अकबर तिगाला ने उक्त विषयो में संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करने की मांग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से किया है।