बालोद-भारतीय जनता पार्टी की दूसरी लिस्ट में संजारी बालोद विधानसभा से प्रत्याशी के रूप में राकेश यादव और गुंडरदेही से वीरेंद्र साहू के नाम का एलान किया है।दिल्ली के केंद्रीय नेतृत्व ने बाकायदा छग के 69 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है। राकेश यादव के नाम का अधिकृत रूप से धोषणा होने के बाद जिसके बालोद विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है ।
राकेश यादव छात्र जीवन से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ कर छात्र राजनीति करते हुए भाजपा की राजनीति में आकर उन्होंने संगठन मे बूथ में काम की शुरवात की,आगे मंडल के महामंत्री रहे मंडल अध्यक्ष दो बार रहे,जिला भाजपा के महामंत्री रहे फिर प्रदेश मंत्री के दायित्व को भी निभाते हुवे भाजपा को नगर में जिला में खड़े करने का काम किया 2004 में बालोद नगर पालिका का चुनाव जीतकर नगर पालिका बालोद के अध्यक्ष बने वही वीरेंद्र साहू 2008 में गुंडरदेही से विधायक निर्वाचित हो चुके है। वही क्षेत्र में लगातार उनकी सक्रियता को देखते हुए भाजपा ने फिर एक बार उनपर भरोसा दिखाया है
अटकलों पर विराम
आपको बतादे बालोद और गुंडरदेही विधानसभा टिकट को लेकर कुछ दिनों पहले सूची वायरल हुई थी जिसके बाद से अटकले भी तेज हो चुकी थी वही दावेदारों की फौज लगातार भाजपा के प्रदेश कार्यालय में डटे हुए थे। लेकिन आज भाजपा द्वारा सूची जारी होने के बाद अब अटकलों पर विराम लग चुका है