जिले में आचार सहिता लागू होते ही जिले में राजनीतिक हलचल तेज
चुनाव आयोग की घोषणा के साथ ही जिले में राजनीतिक हलचल एकाएक तेज हो गई है। जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों को चुनाव आचार संहिता की गाइड लाइन का पालन करने के सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं।आचार संहिता लागू होते ही बालोद नगर पालिका के अधिकारी एक्शन मोड में आ गए है। उन्होंने झलमला से लेकर जेल रोड,सदर रोड, नांदगांव रोड सहित अन्य सड़क पर लगे राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर और होर्डिंग हटाना शुरू कर दिया है। सीएमओ गल ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर शहर में जगह-जगह लगे सभी राजनीतिक दलों की प्रचार सामग्री जब्त की जाएगी।
भाजपा कांग्रेस सहित अन्य दलों ने अपने प्रत्याशियों के नामों की नही की घोषणा
कलेक्टर ने राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों को बिना अनुमति बैनर पोस्टर नहीं लगाए जाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। जिले में आचार संहिता लागू होते ही चुनावी चर्चाओं का दौर भी तेजी से शुरू हो गया है। हालांकि जिले की तीनों विधानसभा में अभी तक भाजपा कांग्रेस सहित अन्य दलों ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की है।